बिहार : जिले में 28 सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू होगा. यह 14 अक्टूबर तक चलेगा. पितृपक्ष मेले के दौरान गया में लगभग 15 लाख श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं. मेले को लेकर गया जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. पितृपक्ष मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से गया पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे और गया जिला प्रशासन तैयारी में जुट गए हैं. शनिवार को गया के डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ पितृपक्ष मेला को लेकर बैठक की.
बता दें कि गया रेलवे स्टेशन से वर्तमान समय में लगभग 84 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है. 35 हजार से 40 हजार यात्री प्रतिदिन गया रेलवे स्टेशन से यात्रा करते हैं. पितृपक्ष मेला के समय लगभग 65 हजार से 70 हजार यात्री प्रतिदिन गया आते-जाते हैं. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा राज्य से ज्यादातर तीर्थयात्री आते हैं. श्रद्धालुओं की समस्या दूर करने के लिए रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहरी परिसर में राउंड द क्लॉक कंट्रोल रूम चलाया जाएगा. इस दौरान रेलवे के सभी विभागों के 1-1 पदाधिकारी और रेलवे स्टेशन मैनेजर भी खुद कंट्रोल रूम में रहेंगे. वर्तमान समय में 17 रिजर्वेशन काउंटर चल रहे हैं, लेकिन पितृपक्ष मेले के दौरान 10 अतिरिक्त काउंटर बनाए जाते हैं. रेलवे इ्नक्वायरी सेंटर भी राउंड द क्लॉक चलेगा. पिछले वर्ष 28 स्थानों पर जीआरपी के जवान स्टेशन परिसर में तैनात किए गए थे. इस वर्ष भी इन सभी स्थानों पर जवानों को तैनाता किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने दिया यह निर्देश
गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि पितृपक्ष को लेकर रेलवे स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट पर सफाई के साथ-साथ यात्रियों के आवागमन की पूरी स्मूथ व्यवस्था रखने के लिए रेलवे के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. साथ ही विष्णु पद और गांधी मैदान के समीप रेलवे टाइम टेबल का डिजिटल बोर्ड लगवाने के लिए रेलवे के वरीय अधिकारियों को पत्र प्रेषित करने के लिए कहा गया है. पितृपक्ष मेले के दौरान एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम स्टेशन पर मौजूद रहे, इसे सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया है. स्टेशन परिसर के आसपास डार्क स्पॉट को चिन्हित कर अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है.
37 स्थानों पर लगेगा रेट चार्ट
डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर और पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न ऑटो रिक्शा इत्यादि का क्षेत्रवार दर निर्धारण कर लें और विभिन्न ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा पर निर्धारित दर को प्रदर्शित करा दें. ताकि यात्री उसी अनुरूप भुगतान करें. रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगा दें और लगातार अनाउंसमेंट करवाते रहें. रेलवे स्टेशन के बाहरी और अंदर के परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखें. शहर के 37 स्थानों पर रेट चार्ट प्रदर्शित किया जाता है. यदि किसी यात्री से निर्धारित दर से अधिक राशि लेने की सूचना प्राप्त होगी तो संबंधित वाहन का परमिट रद्द कर दिया जाएगा. सीरियल नंबर के साथ स्टेशन परिसर में वाहनों की एंट्री हो यह सुनिश्चित करें, ताकि ट्रैफिक की कोई समस्या उत्पन्न न हो.