मुजफ्फरपुर : यदि आप स्मार्ट सिटी की सड़कों एवं गलियों से गुजर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इन सड़कों के नीचे बना कुआं आपकी जान लेने को तैयार है। कहीं भी और कभी भी सड़क ध्व’स्त हो सकती है। आप पांच से दस फीट गहरी खाई में गि’र सकते हैं। आपका वाहन दु’र्घटना का शि’कार हो सकता है। बीते दो दिनों में लक्ष्मी चौक एवं समाहरणालय मुख्य द्वार के पास इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। भले ही दोनों जगहों पर हुई घटनाओं में किसी की जान नहीं गई, लेकिन आगे ऐसा नहीं होगा, कहा नहीं जा सकता।

बिछाई जा रही सीवर लाइन
बता दें कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लोगों के घरों से निकलने वाले जल-मल का निष्पादन करने के लिए सीवर लाइन बिछाई जा रही है। स्मार्ट सिटी की 278 करोड़ की इस योजना पर तोशिबा वॉटर सान्युशंस प्राइवेट लिमिटेड एवं जयंती सुपर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक दो एजेंसियां कार्य कर रही है।
खोदी जा रही 10 से 15 फीट सड़क
योजना के तहत सीवर लाइन से 10 हजार से अधिक घरों को लाभ पहुंचाने के लिए शहर की सड़कों एवं गली-मुहल्लों में 82 किमी लंबी अंडरग्राउंड सीवर लाइन बिछाई जा रही है। इसके लिए कहीं सड़क 10 से 15 फीट खोदी जा रही है तो कहीं बिना खोदे आधुनिक मशीनों की मदद से पांच से छह फीट नीचे सीवर लाइन बिछाई जा रही है।