शिक्षक भर्ती परीक्षा की पहली पाली से अभ्यर्थी मायूस, बोले- सिविल सेवा जैसा था प्रश्न पत्र

पटना. बिहार में आज से शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो गयी है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा इस बार राज्य के 876 केंद्रों पर दो पालियों में हो रही है. बिहार में शिक्षक बहाली के पहले दिन की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हुई. लेकिन, जीतने उत्साह से अभ्यर्थी परीक्षा देने केन्द्रों तक पहुंचे थे, उतनी ही मायूसी से परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर निकले. पहली पालि की परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने बीपीएससी पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रश्न पत्र का स्तर देखकर लगा ही नहीं कि शिक्षक बहाली परीक्षा देने आए हैं.

यूपी को शिक्षक दिवस पर मिलेंगे 40669 नए गुरुजी, ये है काउंसलिंग की डेट -  Counselling For Assistant Teachers Recruitment Will Be Held From First To  Third September - Amar Ujala Hindi News Liveअभ्यर्थियों की माने तो परीक्षा प्राथमिक स्कूल में बहाली को लेकर थी, जिसमें सीटीईटी और बीटीईटी अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लेकिन, प्रश्न पत्र का लेवल काफी हाई था और लगा कि सिविल सर्विस परीक्षा का प्रश्न पूछा गया है. अंकित कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्तर के स्कूलों के लिए शिक्षक के लिए इस लेवल की परीक्षा लेना समझ से परे है. ऐसे प्रश्न पत्र से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई है.

वहीं दूसरे अभ्यर्थी रजनीश कुमार ने बताया कि प्रश्न पत्र इतना टफ था कि कई अभ्यर्थियों को परेशानी हुई है. बीपीएससी ने इस तरह से परीक्षा ली है जैसे मानों सिविल सेवा का एग्जाम चल रहा है. बता दें, पहली पाली में क्लास 1 टू 5 के लिए जनरल स्टडीज की परीक्षा थी, लेकिन अभ्यर्थी सही जवाब नहीं दे सके और निगेटिव मार्किंग हटाए जाने के बाद ज्यादातर अभ्यर्थियों ने तुक्का जरूर मारा. लेकिन, रिजल्ट आने की किसी को उम्मीद नहीं है.

बता दें, अब दूसरी पाली की परीक्षा साढ़े 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक होगी जिसको लेकर सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिल रही है. कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर होनेवाली इस बहाली का जिम्मा पहली बार बिहार लोक सेवा आयोग को मिला है. ऐसे में आयोग की तरफ से कई नए प्रयोग भी किए गए हैं और फुलप्रूफ व्यवस्था के बीच परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा में देशभर से कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं जिसमें 66 लाख नियोजित शिक्षक भी शामिल हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading