शिक्षक दिवस पर बिहार के 20 टीचर होंगे पुरस्कृत, शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित

बिहार : बिहार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 20 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इन सभी उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर राजकीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक करेंगे। यह कार्यक्रम मंगलवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाएगा।

Date Difference between India Teacher Day 5th September and World Teachers Day 5 October know real reason in Hindi, Teacher's Day 2022: भारत से एक महीने बाद शिक्षक दिवस मनाती है दुनिया,बड़ी बात यह है कि आज शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक दोनों एक मंच पर मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केके पाठक करेंगे।

शिक्षक दिवस के अवसर पर इन शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित

1- स्वर्णलता, अमदाबाद बालिका मध्य विद्यालय, कटिहार

2- अर्जुन कुमार साहा, मध्य विद्यालय, कटिहार

3- संगीता कुमारी, मलमल हाईस्कूल, मधुबनी

4- राजीव कुमार, मध्य विद्यालय मोहनिया, कैमूर

5- प्रभारी प्रधान शिक्षक पुष्पा कुमारी, मध्य विद्यालय लक्ष्मीसाग, दरभंगा

6- मनीष कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरी, बक्सर

7- प्रधान शिक्षक कौशल किशोर, मध्य विद्यालय, बसडीहा

8- उमेश कुमार यादव, मध्य विद्यालय हरिहरपुर, वैशाली

9- प्राचार्य मो. शफुजमां, जहांगीरपुर हाईस्कूल

10- अनिल कुमार, बेलवरघाट विद्यालय

11- शिक्षक संजय कुमार, मध्य विद्यालय डेहरी

12- पूनम कुमारी, बालिका माध्यमिक विद्यालय, रोहतास

13- प्रधान शिक्षक संजय पोद्दार, मध्य विद्यालय, बेगूसराय

14- प्राचार्य पूनम सिन्हा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटना

15- प्राचार्य सुबीर बनर्जी, मूक बधिर बालक विद्यालय

16- नीतू शाही, प्राथमिक विद्यालय

17- वैद्यनाथ रजक, प्राथमिक कन्या विद्यालय, समस्तीपुर

18- अनूप निरंजन, मध्यमिक विद्यालय बुबना

19- प्राचार्य सुरेश कुमार सिंह, उर्दू मध्य विद्यालय बगाही, भोजपुर

20- प्रियंका कुमारी, मध्य विद्यालय, सीतामढ़ी

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading