बिहार में कोरोना रिटर्न! पूर्वी चंपारण की एक महिला हुई संक्रमित, छह महीने बाद फिर पैर पसार रहा महामारी

मोतिहारी: छह महीने बाद जिले में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। आरटी-पीसीआर जांच में अरेराज की एक महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित महिला को फिलहाल होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

New Covid variant Eris and BA 2 86 Vaccine ineffective know its symptoms -  India Hindi News - New Covid variant Eris and BA 2.86: कोरोना की नई लहर का  खतरा! इनमहिला के संपर्क में आए लोगों की भी होगी जांच

सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि संक्रमित महिला अपने घर पर ही रह रही थी। वह हाल के दिनों में कहीं बाहर भी नहीं गई थी। ऐसे में वायरस उस तक कैसे पहुंचा, स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच में लगा है। संक्रमण का विस्तार नहीं हो, इसके लिए एहतियातन महिला के स्वजन के साथ उसके संपर्क में आए अन्य लोगों का भी सैंपल लेकर जांच की जाएगी।

दस्‍त होने के बाद कोरोना का पता चला

जिला महामारी पदाधिकारी डा. राहुल राज ने बताया कि महिला को दस्त की शिकायत थी। शंका होने पर कोरोना जांच की गई। इसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।  फिलहाल महिला को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। महिला की स्थिति सामान्य व स्थिर है। जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले तीन अप्रैल में छौड़ादानो में दो संक्रमित मिले थे। इनमें से एक केरल से आया था। उसके परिवार के एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading