बिहार में अग्निवीर भर्ती के आखिरी दिन 11 जिलों में जुटे अभ्यर्थी, अब रिजल्ट का इंतजार

गया: बिहार के गया में बीएमपी ग्राउंड पर चल रहे अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। बहाली की प्रक्रिया 30 अगस्त से 06 सितंबर, 2023 तक आयोजित की गई। इसमें बिहार के 11 जिले लखीसराय, नवादा, अरवल,औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, कैमूर भभुआ,शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा के पुरूष अभ्यर्थियों शामिल हुए। सेना बहाली का आयोजन बोधगया के बिहार स्पेशल आर्मड पुलिस – 3 मैदान में किया गया।

Agniveer Notification 2022: अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 8वीं से लेकर  12वीं पास तक कर सकते हैं अप्लाई, यहां देखें हर डिटेल - indian army agniveer  recruitment ...

सेना में शामिल होने के लिए युवाओं में दिखा भरपूर उत्साह

आज अग्निवीर टेक्निकल ट्रेड के लिए 11 जिलों के लगभग 900 युवाओं ने सेना बहाली की इस प्रक्रिया में भाग लिया। सेना में शामिल होने को लेकर युवों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला।

इस बहाली के दौरान के युवा अग्निवीर (जनरल डयूटी), अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टैक्निकल (SKT), अग्निवीर टेक्निकल तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं एवं आठवीं पास) श्रेणियों के अंतर्गत आयोजित शरीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए। भर्ती वर्ष 2023- 24 के लिए सेना ने प्रक्रिया में कई सकारात्मक बदलाव किए हैं। इस नवीनतम प्रक्रिया के अंर्तगत इस वर्ष दिनांक 17 अपैल – 26 अप्रैल 23 तक सम्पूर्ण भारत वर्ष में ” फर्स्ट फिल्टर” के रूप में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था।

इसमें शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को सेना बहाली के अगले चरण में मूल्यांकन हेतु बुलाया गया था। अलग – अलग जिलों से इस बहाली में शामिल अभ्यर्थियों ने इस संशोधित भर्ती प्रक्रिया के प्रति संतोष जाहिर करते हुए इन सकारात्मक बदलावों की भरपूर सरहाना की। उन्होंने बताया कि इन अहम बदलावों के फलस्वरूप उनके सेना में शामिल होने के सपनों को एक नई दिशा और गति मिली है। यह नई भर्ती प्रक्रिया पहले से अधिक सरल एवं ऑटोमेटेड होने के कारण, इसमें मानव हस्तक्षेप के अवसर बहुत कम हो गए हैं।

सम्पूर्ण प्रकिया को सफल बनाने में स्थानीय एजेंसियों का सहयोग

सेना बहाली की प्रक्रिया के दौरान गया जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, बोधगया नगर परिषद, जिला अग्निशमन विभाग, जिला स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग, विद्युत डिवीजन बोधगया, स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी, स्थानीय सैन्य इकाइयों एवं बिहार स्पेशल आर्मड पुलिस -3 के पदाधिकारियों का सहयोग मिला। इन सबके चलते इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कोई भी अप्रिय घटना देखने को नही मिली तथा सेना बहाली को पूर्ण रूप से व्यवस्थित एवं सन्चालित करने में अहम मदद मिली है।रैली स्थल पर सेना चिकित्सा अधिकारियों की टीम के द्वारा शरीरिकदक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लगातार मेडिकल जांच की जा रही है। मेडिकल जांच में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में अग्निवीर के रूप में चयन होगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading