यात्रियों के लिए खुशखबरी, भागलपुर में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को मिली मंजूरी; शाहनवाज हुसैन ने जताया आभार

बिहार : भागलपुर के लोगों की मांग आखिरकार रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर ली है। अब आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर होकर चलेगी।आनंद विहार से अगरतला जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव अब भागलपुर में होगा। रेलवे के इस फैसले के बाद भागलपुर के लोगों को दिल्ली और नॉर्थ ईस्ट जाने में आसानी होगी।

Summer Special AC Train To Run Between Delhi And Patna, Check Timings And  Dates - News18

शाहनवाज हुसैन ने पीएम-रेल मंत्री का जताया आभार

रेल मंत्रालय ने बाकायदा इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। रेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने लोगों की मांग पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन बहुत जल्द भागलपुर से शुरू करने को लेकर रेल मंत्रालय से सहमति मिल गई है।शाहनवाज हुसैन ने बताया कि भागलपुर में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए रेल मंत्री से मुलाकात कर मांग की थी। इस दौरान रेल मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया था।

भागलपुर के लोगों में खुशी का लहर 

उन्होंने कहा कि भागलपुर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही गंगा पर समानांतर पुल और फोरलेन सड़कों की सौगात दी है। अब भागलपुर से राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन पर सहमति बनने से क्षेत्र के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नवगछिया में पहले ही से राजधानी एक्सप्रेस रुक रही है। अब भागलपुर से भी राजधानी का परिचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। साथ ही इलाके की आर्थिक तरक्की और बढ़ेगी।

अगरतला से राजधानी एक्सप्रेस का टाइम टेबल

आनंद विहार–अगरतला राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से हर सोमवार को दोपहर 3.45 बजे चलेगी। इसके बाद अगले दिन मंगलवार शाम 6.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

आनंद विहार टर्मिनल से देखें टाइम

वहीं, हर बुधवार की रात 7.50 बजे राजधानी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और गुरुवार को दोपहर 12.35 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यहां से खुलने के बाद शुक्रवार को दिन में 3.40 बजे अगरतला पहुंचेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading