बिहार में फिलहाल नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, आज इन जिलों में बारिश की संभावना

पटना. सूबे के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. कभी बारिश तो कभी धूप निकलने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. मॉनसून की लुकाछिपी के बीच मॉनसून एक बार फिर थोड़ा एक्टिव हो गया है. इस कारण कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा भी हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा कई इलाकों में अगले हफ्ते तक वर्षा होने की कोई उम्मीद नहीं है. जबकि, इस दौरान 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. बता दें कि सितंबर महीने में बारिश की कमी का आंकड़ा 30 फीसदी तक पहुंच गया है.

Weather Update Rain in Bihar UP Several states likely to receive heavy  rainfall in next few days says IMD - India Hindi News - Weather News:  UP-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट,

इन जिलों में आज होगी वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में नमी वाली पुरवा हवा का प्रभाव है. इस कारण मॉनसून भी लुकाछिपी कर रहा है. अभी मॉनसून मध्य भारत की ओर सक्रिय है. इस वजह से अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में बहुत कम बारिश देखने को मिलेगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पटना में बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि, गया, नवादा और जहानाबाद जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है.

जान लीजिए बारिश का अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक बारिश के आसार नहीं है. इस वजह से सूबे में न तो तापमान में बदलाव के आसार हैं और न ही झमाझम बारिश की कोई उम्मीद. हालांकि, 20 सितंबर के आसपास कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाएंगे और छिटपुट बूंदाबांदी भी होगी. इस बीच, बारिश की कमी का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है.

कल इन जिलों के लिए है अलर्ट
19 सितंबर यानी कल प्रदेश के किशनगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली,सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में वज्रपात के साथ मेघगर्जन की संभावना जताई गई है. वहीं, आज यानी सोमवार को राज्य के ज्यादातर जिलों का अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि, न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री रहने की आशंका है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading