सीएम नीतीश के बाद ललन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह पर बोला हमला, कहा- नकली भविष्यवक्ता हैं वह

बिहार : गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम नीतीश कुमार के बाद अब अमित शाह पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने हमला बोला है। ललन सिंह ने रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह (अमित शाह) नकली भविष्यवक्ता हैं। झंझारपुर की जनसभा का जिक्र करते हुए ललन सिंह ने कहा कि आपने देखा नहीं कि वह जनता से चार बार ताली बजवा रहे थे, फिर भी कितना लोग ताली बजा रहे था। यह लोग केवल देश को बांटने का काम करते हैं। जनता सब देख रही है। 2024 के चुनाव में जवाब दे देगी।

सीएम नीतीश ने कहा था- विपक्ष को एकजुट हो रहा है, इसलिए वह घबराहट में हैं
दरअसल, ललन सिंह ने संसद के विशेष सत्र में भाग लेने दिल्ली जा रहे थे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा पर निशाना साधा। हालांकि, इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी गृह मंत्री शाह पर जमकर हमला बोला था। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि मई इन लोगों की बात पर ध्यान नहीं देता हूं। वह (अमित शाह) आते हैं अंड-बंड नहीं बोलते रहते हैं। उनको बिहार का कोई ज्ञान है। बिहार में कितना विकास हुआ है, कितना काम हो रहा है, इसकी उनको जानकारी है? उनको बिहार की या देश की कोई जानकारी है? इन लोगों को ऐसे ही बोलने की आदत है। अंड बंड बोलते रहते हैं। उनलोगों का कोई वैल्यू ही नहीं है। एनडीए परेशान है। पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है, इसलिए वह घबराहट में हैं।

अमित शाह ने कहा था- नीतीश-लालू की जोड़ी तेल और पानी जैसी  
शनिवार को झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि लालू और नीतीश की जोड़ी तेल और पानी जैसी है। मैं नीतीश जी से कहता हूं तेल और पानी में तेल का कुछ नहीं होता बल्कि पानी मैला हो जाता है। आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है वह आपको हाशिये पर ला देगा। दरभंगा एम्स पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कारण ही साढ़े 12 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का काम रुक गया। मैं नीतीश कुमार से कहा हूं कि एक बार एम्स के लिए जो जमीन आपने दिया है उससे झुककर थोड़ा छूने की कोशिश कीजिए। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू-नीतीश की सरकार में अपराधी एक्टिव हो गए हैं। जंगलराज बढ़ता ही जा रहा है। इसका एक ही समाधान है कि बिहार और देश में भाजपा की सरकार बनाना।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading