किशनगंज : बिहार के किशनगंज में कैल्टेक्स चौराहे स्थित महावीर मार्ग में शहर का एकमात्र बालाजी हनुमान मंदिर है. इस मंदिर के बारे में यह कहा जाता है की कभी किशनगंज शहर में कैल्टेक्स से होकर गुजरने वाली बस, ट्रक या ट्रेन भगवान बालाजी हनुमान जी मंदिर के सामने से हॉर्न नहीं बजाते थे, वह आगे चलकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती थी. यहां के लोग बताते हैं की इसके बाद लोगों ने भगवान बालाजी हनुमान जी की पूजा अर्चना करना शुरू किया. इस मंदिर के सामने से गुजरने वाली बस ट्रक ट्रेन हॉर्न देकर ही गुजरती है. वहीं इसके बाद शहर के लोगों ने कैल्टेक्स चौराहे पर बालाजी के भव्य मंदिर का निर्माण कराया इसके बाद अब सब कुछ ठीक चल रहा है. मंदिर के पुजारी पंडित विवेक शुक्ला ने बताया कि यह मंदिर का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है. पूर्व में छोटी सी मंदिर थी, उसके बाद वर्ष 2019 में शहर के हिन्दू समाज के देख-रेख में यहां पर भव्य मंदिर का निर्माण करवाया गया.
नई वाहन की लोग कराने आते है पूजा
वहीं दुर्घटनाओं को लेकर पंडित जी ने बताया कई वर्ष पहले शहर में के केलटैक्स चौराहे से गुजरने के बाद बस, ट्रक, ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता था. इसके बाद शहर के बस ट्रक या ट्रेन के चालकों ने भगवान बालाजी मंदिर के सामने हॉर्न बजाना आरंभ कर दिया. इसके बाद धीरे-धीरे दुर्घटनाएं होनी बंद हो गई. यहां से गुजरने वाली बस या अन्य गाड़ी आज भी हॉर्न देकर गुजरती है. वहीं शहर में नए वाहन खरीदने पर भगवान बालाजी के मंदिर में पूजा जरुर कराते हैं.
मंगलवार और शनिवार को पूजा करने से पूरी होती है मन्नत
मंदिर की पुजारी की माने तो बालाजी हनुमान जी मंदिर में मंगलवार और शनिवार को भक्तों की सर्वाधिक भीड़ लगती है. शहर के लोग इस मंदिर में काफी आस्था रखते हैं. वहीं शनिवार और मंगलवार को पूजा-अर्चना हनुमान चालीसा का पाठ करने पर भगवान बालाजी हनुमान जी भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं. बालाजी हनुमान जी को नारियल 5 लोंग बेसन की लड्डू बहुत प्रिय हैं. इसे चढ़ाने से भगवान बालाजी महाराज काफी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

शादी नहीं होने पर लोग चढ़ाते हैं यहां पर पीला कपड़ा
मंदिर की पुजारी ने बताया कि अगर किसी की शादी नहीं हो रही हो तो वह एक नारियल 5 लोंग और पीला कपड़ा यहां पर चढ़ाये बालाजी हनुमान जी उनकी कृपा अवश्य पूरी करते हैं. यहां से गुजरने वाली बस ट्रेन आज भी हॉर्न देकर गुजरती है. पुजारी के अनुसार मंदिर के सामने से गुजरने वाली बस ट्रेन आज भी हॉर्न देकर आगे बढ़ती है. वहीं शहर में नई वाहन खरीदने पर लोग बालाजी मंदिर में ही आकर नारियल चढ़ाते हैं. शहर वासियों की यह आस्था है कि बालाजी हनुमान जी की कृपा है. शनिवार और मंगलवार को दूर-दराज से लोग इस मंदिर में आते हैं.