मुजफ्फरपुर: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास की ओर से रामदयालु सिंह कॉलेज में आयोजित स्वराज्य पर्व में मंगलवार को संगीतमय सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। साथ ही सायंकालीन सत्र में गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य रचना की प्रस्तुति हुई । इस संध्या को छात्रों की प्रस्तुति ने यादगार बना दिया।

प्रसिद्ध गायक नवीन और उनके समूह द्वारा भजन संध्या में गणपति जी पर भावों से भरे विभिन्न भजनों की प्रस्तुति की गई , जिसने गणपति उत्सव में आये श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सराबोर किया। इस गणेशोत्सव सह स्वराज पर्व के उपलक्ष्य पर आरडीएस कॉलेज के प्रांगण में शिवम चंद्रवंशी के टीम के द्वारा बहुत ही सुंदर राम सीता के जीवनी पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई।

जिसमें दशरथ जी के अपने पुत्र प्रेम से लेकर पुत्र वियोग,कैकई एवं मंथरा के राज्य मोह, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के सौम्य एवं सरल स्वभाव को प्रस्तुत किया गया। वनवास यात्रा के दरमियां हुए जीवन में कठिनाई एवं बाधाओ को इतनी ममर्ता के साथ नन्हे कलाकारों ने मंच पर प्रस्तुति दी कि लोग देखते ही रह गए।

हनुमान जी की भक्ति एवं सीता हरण से लेकर रावण वध के घटनाओं को क्या खूबसूरत प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं लोग अपने-अपने मोबाइल में इस दृश्य को कैद करते दिखे। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो साक्षात मंच पर राम सीता एवं उनके जीवनकाल की घटना सत्य प्रतीत हो रही हो। निर्देशक शिवम चंद्रवंशी की 10 से 12 दिनों की मेहनत सभी प्रस्तुतियों में नजर आई बजिसे लोगों ने खूब सराहा। वहीं मंच का संचालन दीनबंधु महाजन ने किया।

मेकअप सनी कुमार
नाम किरदार
नंदिनी चंद्रवंशी राम
सिमरन सिंह लक्ष्मण
मेघा रानी सीता
अंगद कापर हनुमान
करण राज पटेल रावण
तनु मिश्रा कैकय
मुस्कान चौहान मंथरा

राहुल मौर्य दशरथ
नव्या कुमारी डांसर ग्रामीण
पायल कुमारी डांसर ग्रामीण
मेघा चंद्रवंशी डांसर ग्रामीण
अर्जुन कुमार हनुमान सेवक
सृष्टि कुमारी ग्रामीण
मानसी कुमारी ग्रामीण
साहिल कुमार राक्षस

पृथ्वी कुमार हिरण
सुमन कुमार बैक स्टेज
अभय कुमार बैक स्टेज
रवि कुमार बैक स्टेज
