अशोक चौधरी ने ललन सिंह को बना लिया अपना बड़ा भाई, कहा- उनका आदेश सर्वोपरि; दामाद को चुनाव लड़ाने पर ये बोले

बिहार : प्रदेश के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने उनके बरबीघा व जमुई दौरों व दखलअंदाजी पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कथित नाराजगी पर कहा कि ललन बाबू बड़े भाई हैं, उनका आदेश सर्वोपरि है।उन्होंने कहा कि यह उनके पिता की कर्मभूमि है। आज वह जो कुछ भी हैं, बरबीघा के लोगों के आशीर्वाद से हैं। जब तक वह बांस घाट नहीं जाते, तब तक बरबीघा के लोगों के लिए लड़ते रहेंगे। उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है।

अशोक चौधरी ने ललन सिंह को बना लिया अपना बड़ा भाई, कहा- उनका आदेश सर्वोपरि;  दामाद को चुनाव लड़ाने पर ये बोले - Ashok Chaudhary made Lalan Singh his  elder brother said

दामाद को चुनाव लड़ाने की बात को किया सिरे से खारिज

दामाद को यहां से चुनाव लड़ाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनके दामाद किशोर कुणाल के बेटे हैं, जिनकी पहचान हमसे दस गुना अधिक है। कहा कि जब कभी दुखी होते हैं, बरबीघा आ जाते हैं। इस क्षेत्र से उन्हें पिता का प्रेम मिलता है। राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा की ठाकुर का कुआं शीर्षक कविता पर शुरू विवाद को लेकर मंत्री ने कहा कि किसी भी जाति, धर्म को लेकर किसी को कुछ बोलने से बचना चाहिए।

अशोक चौधरी थे शेखपुरा व बरबीघा के दौरे पर

अशोक चौधरी शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर शेखपुरा व बरबीघा के दौरे पर थे। शेखपुरा में उन्होंने महाभारत काल से जुड़े गिरिहिंडा पहाड़ पर स्थित कामेश्वर नाथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद कहा कि यहां का विशाल शिवलिंग उज्जैन स्थित महाकाल जैसा भव्य है। इसके विकास के लिए राज्य के पर्यटन सचिव को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है। मंत्री ने नसीबचक से अम्माबीघा सड़क का उद्घाटन किया। इसके बाद जयरामपुर मोड़ से गोशाला सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने ने लाला बाबू चौक पर बरबीघा के दधीचि कहे जाने वाले श्रीकृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू की प्रतिमा स्थापना को लेकर शिलान्यास किया।

उन्होंने बताया कि लाला बाबू की प्रतिमा जयपुर में बन रही है। मंत्री ने श्री कृष्ण सिंह चौक से कोयरीबीघा गंगटी मोड़ तक लगभग पांच करोड़ से सड़क के दोनों ओर बनने वाले नाला निर्माण का शिलान्यास किया। इसके बाद मंत्री ने प्रखंड कार्यालय में नवनिर्मित निरीक्षण भवन का उद्घाटन किया और मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह व शेखपुरा की जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी भी साथ थीं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading