बीपीएससी 69वीं पीटी परीक्षा आज, प्रदेश भर में बनाए गए हैं 488 परीक्षा केंद्र

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी की 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा आज शनिवार को प्रदेश के 488 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए 2 लाख 70 हजार 412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. वहीं पटना की बात करें तो पटना में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 23 हजार 752 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

BPSC 68th CCE 2022: Registration begins TODAY at bpsc.bih.nic.in- Direct  link to apply here | India News | Zee News

बीपीएससी 69वीं पीटी परीक्षा

परीक्षा दिन के 12 से 2 बजे के बीच आयोजित की जा रही है. बिहार लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश-पत्र की एक अतिरिक्त फोटोकॉपी लेकर परीक्षा केंद्र पर आना है. परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो गया है. बीपीएससी ने सभी अभ्यर्थियों को पूर्व से सूचित किया है कि परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश पत्र के अतिरिक्त फोटोकॉपी को साथ लेकर आना है और इस पर वीक्षक हस्ताक्षर करेंगे.

परीक्षा केंद्र में शुरू हुआ अभ्यर्थियों का प्रवेश

अभ्यर्थियों को हर हाल में परीक्षा केंद्र के अंदर 11 बजे तक प्रवेश कर जाना है. ऐसे में तमाम परीक्षा केंद्रों के बाहर मजिस्ट्रेट इस बात की चेकिंग कर रहे हैं कि जितने डॉक्यूमेंट लेकर बीपीएससी ने लेकर आने को कहा था, अभ्यर्थी उतने लेकर पहुंचे हैं या नहीं. यदि कोई अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड का अतिरिक्त फोटो कॉपी लेकर नहीं आया है तो उसे मौका दिया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने से पूर्व फोटो कॉपी लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुनिश्चित करें.

सभी कागजात लेकर पहुंच रहे अभ्यर्थी

पटना की बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे मिथिलेश कुमार ने बताया कि उनकी तैयारी पूरी है और जितने कागज लेकर बीपीएससी ने आने को कहे थे, वो सभी लेकर केंद्र पर पहुंचे हुए हैं. आधार कार्ड लेकर पहुंचे हुए हैं. इसके साथ ही आधार कार्ड और उसका फोटो कॉपी भी लेकर आए हुए हैं.

परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वारा पर हो रही जांच

परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट मौसम कुमार ने बताया कि वह गेट पर चेक कर रहे हैं कि सभी जरूरी कागज लेकर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में पहुंचे हैं या नहीं. यदि नहीं पहुंचे हैं तो उन्हें मौका दिया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने से पहले सभी जरूरी कागज लेकर पहुंचे. अधिकांश अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड का जेरोक्स कॉपी लेकर आना भूल गए हैं. ऐसे में उन्हें कहा जा रहा है कि पास के किसी फोटो कॉपी सेंटर से एक्स्ट्रा कॉपी प्रिंट करा कर लाएं.

परीक्षा केंद्र में बैग और मोबाइल रखने की सुविधा

परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर यह भी चेक किया जा रहा है कि अवांछित सामग्री कोई अभ्यर्थी लेकर न जाए. दूर-दराज क्षेत्र से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं, ऐसे में परीक्षा केंद्र के गेट के अंदर ही परीक्षा हॉल से काफी दूर एक जगह बनाया गया है. जहां सभी अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, इरेजर इत्यादि अन्य सामान वहीं रखवा लिए जा रहे हैं.

बीपीएससी ने अभ्यर्थियों से की अपील

बताते चले की बीपीएससी ने छात्रों से अपील की है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटा पहले पहुंच जाएं, ताकि अभ्यर्थियों के चेहरे की जांच हो सके. फेस वेरिफिकेशन के बाद बायोमेट्रिक से अभ्यर्थियों का अटेंडेंस बनेगा. आयोग ने अभ्यर्थियों से यह भी अपील किया है कि अपने ओएमआर शीट पर उत्तर के अलावा कहीं भी अतिरिक्त निशान नहीं देंगे. अगर कोई ऐसा करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

परीक्षा केंद्र पर लगाए गए हैं सीसीटीवी

प्रत्येक परीक्षा कक्ष एवं प्रवेश द्वारा पर CCTV कैमरा लगाया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय एवं आयोग के मुख्यालय के कंट्रोल रूम से लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा की जाएगी. प्रत्येक 24 केन्द्र के लिए जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम में एक प्रोटेक्टर रहेंगे. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों के लिए जैमर की व्यवस्था की गयी है. सील्ड स्टील बॉक्स परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम में CCTV के निगरानी में निर्धारित परीक्षा कक्ष में रखा जायेगा.

केन्द्राधीक्षक की उपस्थिति में खोला जाएगा सील्ड स्टील बॉक्स

सील्ड स्टील बॉक्स को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और केन्द्राधीक्षक की उपस्थिति में विडियोग्राफी कराते हुए अभ्यर्थी के समक्ष खोला जायेगा. आयोग ने कहा है कि यदि कोई परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर जाता है अथवा कोई परीक्षा को लेकर किसी प्रकार का अफवाह उड़ाते हैं तो उन्हें 3 साल के लिए निलंबित करके, उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading