मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के जुरन छपरा रोड में बाइक सवार दो अपराधी एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।

पीड़िता डेरा गांव दो रोड नंबर 4 की निवासी हवलदार दुर्गा देवी ने बताया कि वह सुबह दूध लेने गई थी वहीं मुख्य सड़क पर डॉक्टर अभिषेक कुमार के क्लीनिक के बाहर एक अन्य महिला से बात करने लगी।

उसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधी आए और गले से दस ग्राम के सोने की चेन छीन माड़ीपुर की तरफ फरार हो गए। जिसमें से एक पीछे बैठे अपराधी ने फिरोजी रंग के कपड़े पहन रखे थें। पीड़ित महिला ने घटना की सूचना थाने की पुलिस को दी है।