मुजफ्फरपुर : एक प्रयास मंच द्वारा पुरानी गुदरी बहलखाना स्लम बस्ती में नशा मुक्त शराबबंदी पर आधारित लोकगीत द्वारा जागरुकता को लेकर नगर थानाध्यक्ष के साथ बस्ती में बैठक की गई। जिसमें एक प्रयास मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि पिछले दिनों शहर में जहरीली शराब से हुई मौत व आँख की रोशनी चली गई, यह बहुत दुखद घटना थी।

जिसके रोकथाम एवं नशा मुक्त शहर बनाने के उदेश्य से शराबबंदी पर आधारित लोकगीत गाकर जागरूक किया गया। लोकगीत में बताया गया कि जब एक व्यक्ति नशा करता है तो अपने साथ पूरे परिवार को परेशान कर देता है। साथ ही आपसी झगड़े,सड़क दुर्घटना जैसी घटना भी होती है। वहीं इंसान नशे का आदी होने पर अपने ही घर का सामान बेचकर नशा करते हैं।
जिस कारण परिवार में खाने पीने के साथ बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही स्वास्थ्य भी खराब हो जाता है, अगर वही इंसान नशा करना छोड़ दें तो वह अपने परिवार के साथ सुख शांति से रह सकते हैं। अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर एक जिम्मेदार नागरिक बना सकते हैं। गांधी जी ने भी कहा था कि शराब आदमियों से ना सिर्फ उनका पैसा छीन लेती है बल्कि बुद्धि भी हर लेती है। शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है। आज मंच के द्वारा नशा मुक्त शराबबंदी के लिए बहलखाना स्लम बस्ती से शुरुआत की गई।

कार्यक्रम मे नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया की एक प्रयास मंच के द्वारा नशा मुक्त शराबबंदी जागरूकता कार्यक्रम जो किया गया है, काफी सराहनीय है। आगे भी इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। इसी तरह से पूरे नगर थाना क्षेत्र में शराबबंदी बंद हो जाए, आम जनता स्वतः यह कर भी रही, यह बहुत अच्छी बात है। साथ ही शिक्षा जागरुकता के लिए बच्चो के बीच पठन समाग्री भी वितरण की गई। कार्यक्रम मे संजू मल्लिक, किरण देवी,आरती देवी, रोहित मल्लिक, करण मल्लिक,संतोष अम्बेडकर,सुनील कुमार, नीरज मल्लिक अन्य बस्ती के लोग उपस्थित रहें।


