मुजफ्फरपुर के गौशाला रोड, रमना स्थित संत जेवियर सीनियर जूनियर स्कूल में गांधी जयंती के अपलक्ष्य में आर्ट एंड साइंस एक्जीबिशन का आयोजन किया गया। जहां प्राचार्य आशा किरण ने फीता काटकर आर्ट एंड साइंस एक्जीबिशन का शुभारंभ किया। वहीं बच्चों ने अपने एक से एक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संत जेवियर की प्राचार्या आशा किरण ने बताया कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर स्कूल में आज एक्जीबिशन का आयोजन किया गया है।

प्राचार्या ने कहा कि बच्चों को गांधी एवं शास्त्री जी के सादा जीवन उच्च विचार लक्ष्य पर कार्य करना चाहिए। साथ ही बच्चों को यह सिख दी जाती हैं कि किस प्रकार सादगी में रह कर भी बड़े बड़े कार्य को किया जा सकता है। जिस समय देश में अनाज की कमी थी उस समय शास्त्री जी ने यह सुझाव दिया था कि कही भी कोई समारोह होता है तो उसमें बच्चे अनाज की बर्बादी ना करे। जितनी जरूरत हो उतने ही अन्न का उपयोग किया जाए।

गाँधी जी के उच्च विचारों पर, उनके आदर्शों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाता है। आज के दिन साइंस के लाइव प्रोजेक्ट में लगभग 30 से अधिक बच्चों ने अलग अलग चंद्रयान सूर्यायां समुद्रयान और भी कई लाइव चीजें शिक्षकों के सहयोग से बच्चों ने किया है। कुछ आर्ट एंड क्राफ्ट में भी नर्सरी से लेकर बारवीं के बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग बनायीं है सुन्दर सुन्दर क्राफ्ट बनाये हैं इस प्रकार से आज गाँधी और शास्त्री जयंती स्कूल में मनाई गई।





