बिहार बोर्ड से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वर्ष 2025 से 10वीं, 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स के लिए 75% हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है. जिनकी अटेंडेस इससे कम होगी वे मैट्रिक और इंटर के परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर बताया कि बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. ये जानकारी स्कूलों को पहले ही दे दी जाएगी.

साल 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए भी बिहार बोर्ड अटेंडेंज का नियम जारी किया है. इसके तहत बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक 75% अटेंडेंस जरूरी कर दी है. इस नियम के मुताबिक जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी नहीं होगी, उन्हें साल 2024 की बोर्ड परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
स्टूडेंट्स की अटेंजेंस का डेटा ऐप के जरिए मापा जाएगा. इसके लिए बोर्ड की ओर से ऐप तैयार किया जा रहा है. इस पर अटेंडेंस को प्रधानाचार्यों की ओर से जोड़ा जाएगा. ये डेटा हर महीने आगे भेजा जाएगा, जिससे की सुरक्षा का इंतजाम भी पूरा होगा. अटेंडेंस में कोई छोड़छाड़ नहीं हो सकेगी.
अभी तक बिहार बोर्ड के परीक्षा भवन में काम चल रहा है यदि यह पूरा हो जाएगा तो परीक्षाएं यहीं होगी. यहां पर एक बार में 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे. ये भवन में पटना के स्टूडेंट्स के लिए केंद्र बनेगा.