बिहार : शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार ऑटो इम्यून रोग होने की वजह से कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण गर्भवती महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और लंबे समय से बीमार चल रहे सभी लोग इसके आसानी से शिकार हो जाते हैं। गर्भवती महिलाओं को इसलिए डेंगू से बचाव के लिए खास एहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि स्लाइन या दवाएं देने से गर्भपात, समय से पूर्व बच्चे का जन्म या हैमरेजिक होने पर गर्भस्थ शिशु का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
अभी तक पीएमसीएच-एनएमसीएच, आइजीआइएमएस व एम्स पटना में डेंगू संक्रमित गर्भवती महिलाएं बहुत कम संख्या में पहुंचती हैं लेकिन वायरस के खतरनाक डेन-4 समेत चारों वायरस सक्रिय होने से डॉक्टर इन्हें बचाव के साथ बुखार होने पर खास एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। जिस कारण, इन्हें स्लाइन चढ़ाने या या अन्य दवाएं देने पर समय पूर्व प्रसव का खतरा रहता है। बताते चलें कि अभी जिले में पुरुषों की तुलना में डेंगू की चपेट में आने वाली महिलाओं की संख्या करीब आधी है और उसमें भी गर्भवती की संख्या बहुत कम है।
अंतिम के तीन माह में डेंगू संक्रमण ज्यादा खतरनाक
पीएमसीएच के मेडिसिन विशेषज्ञ सह डेंगू के पूर्व नोडल पदाधिकारी डा. पूर्णानंद झा ने बताया कि डेंगू में तेज बुखार होता है, ऐसे में स्पंजिंग व मुंह भरपूर मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन नहीं करने पर गर्भपात व समय पूर्व प्रसव तक हो सकता है। वहीं बुखार कम होने के बावजूद यदि मरीज का बीपी लो हुआ या प्लेटलेट्स काउंट्स कम हुए तो अत्यधिक रक्तस्राव के साथ अबार्शन तक हो सकता है। अंतिम के तीन माह में खतरा सबसे ज्यादा होता है क्योंकि इसमें वायरस व बैक्टीरिया हमले का खतरा ज्यादा होता है। इस दौरान प्रसव कराने पर भी अधिक रक्तस्राव का खतरा रहता है और जन्म के बाद नवजात भी संक्रमित हो सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
डेंगू नहीं हो इसके लिए दरवाजे-खिड़की में जाली लगवाने के साथ 24 घंटे मॉस्किटो रिप्लेंट का प्रयोग करें और घर व आसपास पानी नहीं जमा होने दें। तेज बुखार होने पर नल के पानी से पूरे शरीर को तबतक पोछें जबतक तापमान सौ डिग्री से कम नहीं हो जाएं।भरपूर मात्रा में तरल पदार्थ लेने के साथ लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहें। जी मिचलाने, दर्द समेत कोई दवा खुद से नहीं लें।उल्टी या कम पानी पीने से गर्भस्थ शिशु की धड़कन प्रभावित होने पर तुरंत सिजेरियन करना पड़ सकता है लेकिन एनेस्थीसिया देना खतरनाक हो सकता है। सही समय पर उपचार से यह रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है लेकिन स्वस्थ होने के बाद भी बीपी-पल्स रेट आदि पर नजर रखते हुए भरपूर आराम करना चाहिए।