रेलवे ट्रेक पर बैठकर ईयरफोन से गाना सुन रहे 3 युवकों की ट्रेन से कटने से मौत

 

बलिया/मटिहानी. बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनियां स्टेशन की पूर्वी गुमटी नंबर 34 के समीप गुरुवार की सुबह कामाख्या एक्सप्रेस की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई। सुबह करीब सवा दस बजे डाउन रेल लाइन पर रेड लाइट एरिया के समीप तीनों युवक ट्रैक पर बैठकर ईयर फोन लगाकर मोबाइल पर गाना सुन रहे थे, तभी कामाख्या एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। तीनों युवकों के शव को जीआरपी ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा है।

मरने वालों में बलिया थानाक्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत मसूरचक निवासी मो. इंसान के 18 वर्षीय पुत्र मो. अहमद, मटिहानी थाना क्षेत्र के मो. इकबाल उर्फ कारे का 25 वर्षीय पुत्र मो. टुनटुन एवं नंदकुमार पोद्दार का 24 वर्षीय पुत्र राजकुमार पोद्दार है। युवकों के शव की पहचान पास से मिले मोबाइल फोन के सिम से की गई है। घटना के बाद तीनों युवकों में एक युवक का क्षत-विक्षत शव डाउन ट्रैक के बीच में था एवं अन्य दो युवकों का शव डाउन ट्रैक के उत्तर लगभग 30-30 गज की दूरी पर पड़ा मिला।

रेड लाइट एरिया के सामने बैठकर सुन रहा था गाना बताया जाता है कि तीनों युवक लखमिनियां रेलवे स्टेशन के गुमटी नंबर 34 के समीप रेड लाइट एरिया के सामने ईयर फोन लगाकर गाना सुन रहे थे। साथ ही सामने रेड लाइट एरिया का नजारा देख रहा था। इसी बीच डाउन 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस सुबह सवा दस बजे लखमिनियां स्टेशन से गुजरी। युवक इतने मशगूल थे कि उन्हें ट्रेन आने की भनक तक नहीं लगी जिसके कारण ट्रेन तीनों युवकों को रौंदते हुए निकल गई। ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन लगे रहने के कारण आवाज कम थी वहीं इस ट्रेन में एसएलबी कोच लगी रहती है जिसमें जर्क कम होने के कारण आमतौर पर ट्रेन के चलने पर होने वाली आवाज भी काफी कम होती है।

फोन आने पर पता चला कि भाई की हो गई मौत मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई बकरीद के दिन शाम में दोस्त के साथ चला गया था। रात में जब घर नहीं लौटा तो हमलोग सोचे दोस्त के घर पर होगा लेकिन गुरुवार की सुबह में दिल्ली में रहने वाले भाई ने फोन किया कि राज कुमार बलिया में ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। युवकों का जूता या चप्पल नहीं मिलना चर्चा का विषय घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी एवं बलिया पुलिस को काफी खोजबीन के बाद एक भी युवकों के जूता एवं चप्पल नहीं मिलने के कारण क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। मथुरापुर का रेड लाइट एरिया एक साथ तीनों युवकों के कटकर हुई मौत के बाद सुनसान हो गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading