सारण : सारण के प्रभुनाथ नगर स्थित कौशल विकास केंद्र में लड़कियां कपड़ों के कतरन से न सिर्फ नई ड्रेस तैयार कर रही है बल्कि आकर्षक लुक भी दे रही है. इन कपड़ों की डिमांड बाजार में लगातार बढ़ रही है. जिन कपड़े के टुकड़ों को लोग कचरा समझकर फेंक देते हैं, उन कपड़ों से तरह-तरह का ड्रेस बना रही है. फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण ले रही लड़कियां यह कारनामा कर रही है. जिसकी काफी तारीफ हो रही है. जल्द ही ये लड़कियां इन तैयार फैंसी ड्रेस की प्रदर्शनी भी लगाएगी. प्रशिक्षण ले रही लड़कियां नए-नए परिधान तैयार कर खुद को दक्ष बना रही है. ताकि प्रशिक्षण लेने के बाद आगे चलकर खुद अपने पैरों पर खड़ी हो सके.

कपड़ों के कतरन से लड़कियां तैयार कर रही है फैंसी ड्रेस
ट्रेनर लवली कुमारी ने बताया कि यह उम्मीद नहीं थी कि यहां की लड़कियां इस तरह के फैशन ड्रेस तैयार कर देगी. लेकिन जो प्रोजेक्ट दिया था, उस प्रोजेक्ट पर लड़कियों ने बेहतरीन तरीके से काम किया है. उन्होंने बताया कि कपड़ों के कतरन से आकर्षक ड्रेस तैयार कर देना आसान काम नहीं है. लड़कियों ने अपनी मेहनत और हुनर के दम पर आसान बना दिया.
इन कपड़ों का स्थानीय मार्केट में डिमांड भी होने लगा है. इन लड़कियों के हुनर को सभी लोग जाने, इसके लिए फैशन शो का भी आयोजन करने जा रहे हैं.प्रशिक्षण ले रही लड़कियां मेहनत कर प्रोजेक्ट के अनुसार ड्रेस भी तैयार कर रही है. उन्होंने बताया कि सुदूर गांव से आने वाली दर्जनों महिला और लड़कियां प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार भी कर रही है और ड्रेस तैयार कर मार्केट में बेच रही है और कमाई कर रही है.

कौशल विकास केंद्र महिलाओं को बना रहा है स्वावलंबी
ट्रेनर लवली कुमारी ने बताया कि कल तक जो महिला बेरोजगार थी. आज वह महिला कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण लेकर रोजगार कर रही है. यह प्रशिक्षण प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दिया जा रहा है. प्रशिक्षण लेने के लिए महिला को पांचवी पास होना अनिवार्य है. वहीं 18 से 35 साल की महिला यहां प्रशिक्षण नि: शुल्क ले सकती है.
प्रशिक्षण हाथ या पैर वाली मशीन से दिया जाता है. जिसमें फर सिंथेटिक सामग्री की सिलाई और इंडस्ट्रियल सिलाई मशीन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है. साथ हीं इंडस्ट्री में कम समय में ज्यादा प्रोडक्शन कैसे दिया जा सकता है, इसके बारे में बताया जाता है. वहीं बेहतरीन लैब एवं क्लास रूम तथा सर्टिफाइड प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण देने की कला एवं सुनिश्चित जॉब के संबंध में जानकारी दी जाती है.