गुड न्यूज: छठ-दिवाली बाद दिल्ली लौटने वालों के लिए इस रुट में रेलवे चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

बिहार : पर्व त्योहारों के बाद संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने यह निर्णय किया है कि छठ पूजा के बाद बिहार से वापस जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में छठ पूजा के बाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

Chhath Puja Special Trains: छठ पूजा पर जाना चाह रहे हैं घर तो नोट करें 12  स्पेशल ट्रेनों के नाम, नंबर और तारीख - Chhath Puja Special Trains 12 trains  will runदरअसल, गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को पटना से रात 10.20 बजे खुलकर अगले दिन शाम तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

इसके साथ ही गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 20 नवंबर से 08 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 21 नवंबर से 09 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को आनंद विहार से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन रात 8.45 बजे गया पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल  25 नवंबर से  09 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से रात 10.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शाम तीन बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading