खुशखबरी : टीचर बहाली को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए नए शिक्षकों की इतनी मिलेगी सैलरी

बिहार में टीचर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह काफी काम की खबर है। राज्य में जल्द ही 70 हजार शिक्षकों की ज्वाइनिंग शुरू करवा दिया जाएगा। इसको लेकर पिछले दिनों शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के तरफ से रोस्टर क्लियर कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था अब इसे पूरा कर लिया गया है।

Bihar Teacher Recruitment: Planning schedule for high school-plus two  teachers released applications will start from April 28 - Bihar Teacher  Recruitment: हाईस्कूल-प्लस टू शिक्षकों का नियोजन शिड्यूल जारी, 28 ...मिली जानकारी के अनुसार, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के विषयवार पद का 70 हजार पदों का रोस्टर क्लियर कर जिलों ने रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेज दी है। विभाग शीघ्र ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को (बीपीएससी) को भेजेगा। इस रिपोर्ट के अनुसार  मध्य के 31,982, माध्यमिक के 18,880 और उच्च माध्यमिक के 18,830  पदों पर अगले चरण में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। वहीं विभाग ने इन शिक्षकों के वेतनमान भी तय कर दिये हैं, जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि, मध्य विद्यालय के शिक्षकों का कुल वेतन 49,050 होगा, जिनमें पेंशन आदि काटकर हाथ में 45,130 मिलेगा। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षकों का कुल वेतन 53,970 और हाथ में 49,630 और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का कुल वेतन 55,610 और हाथ में 51,130 रुपये हर माह मिलेगा। इन शिक्षकों का मूल वेतन (बेसिक) क्रमश: 28 हजार, 31 हजार और 32 हजार होगा। 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता के अलावा एचआरए आदि दिये जाएंगे।

आपको बताते चलें कि, इन टीचरों को बहाली बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2023 के आधार पर की जाएगी। इस नियुक्ति को लेकर विभाग और बीपीएससी पदाधिकारियों की बैठकें भी हो चुकी हैं। अधियाचना मिलने के बाद जल्द ही बीपीएससी विज्ञापन जारी करने की तैयारी में जुट जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading