बिहार : दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस दौरान राज्य में चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. दुर्गा पूजा को लेकर पूरे राज्य में तैयारियां तेज हो चुकी है. राज्य में कई जगह पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है. भारी भीड़ को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. राज्य में चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस दौरान संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की कड़ी नजर होगी. राजधानी पटना में डीएम व एसएसपी ने विधि व्यवस्था की तैयारी को लेकर अधिकारियों को कई आदेश दिए है. सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान में अस्थाई थाने का निर्माण किया जाएगा.
डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम व एसएसपी ने विधि व्यवस्था की तैयारी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने गांधी मैदान में 24 अक्तूबर को होने वाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर भीड़-प्रबंधन, सुरक्षा आदि की तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक आदेश दिये है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान को चार सेक्टर में बांट कर वरीय मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में सभी व्यवस्था समय पर पूरी की जाये. भीड़ पर निगरानी रखने के लिए आठ वॉच टावरों पर पुलिस व सिविल डिफेंस के कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे.
91 सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर..
गांधी मैदान व आसपास के क्षेत्रों में 91 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जायेगी. पुलिस कार्यालय परिसर स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग से रावण वध कार्यक्रम की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान लोगों के निकलने के समय सभी गेट खुले रहेंगे. मैदान खाली होने के बाद ही प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थान से हटेंगे. गांधी मैदान व कारगिल स्मृति चौक पर विधि- व्यवस्था की मॉनीटरिंग के लिए अलग- अलग जगहों पर सेक्टरवाइज मजिस्ट्ट रे की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन व नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) नोडल पदाधिकारी रहेंगे.
