बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए विभिन्न जातियों के वोट को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए सभी पार्टियों की ओर से कोशिश हो रही है इस बीच बिहार के सत्ताधारी जनता यूनाइटेड पटना में भी संसद का आयोजन करने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भीम संसद रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आगामी 5 नवंबर को पटना के वेटरनरी मैदान में संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ देश बचाओ स्लोगन के साथ भीम संसद में इंडिया गठबंधन और विपक्षी दलों के नेता कार्यकर्ता जुटेंगे। अधिक से अधिक उपस्थिति और लोगों को गोलबंद करने के लिए पटना में भी संसद रथ रवाना किया गया जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाई। भीम संसद रथ पूरे बिहार का भ्रमण करेगी और लोगों को 5 नवंबर को पटना के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जागरूक करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री रत्नेश सादा और मंत्री सुनील कुमार के मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास पर रथ को हरी झंडी दिखाई।
विपक्षी दलों की INDIA गठबंधन जाति और और आरक्षण के मुद्दे को हवा दे रही है। कुछ वर्गों के मतदाताओं को यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि बीजेपी संविधान को बदलकर आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। दूसरी ओर आरजेडी, जेडीयू समेत इंडिया गठबंधन के कई दल आरक्षण की सीमा बढ़ाने के पक्षधर हैं। इन मुद्दों को लेकर दलित पिछड़े अति पिछड़े वोटों को बटोर लेने की कवायद की जा रही है। उधर लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी ने जाति और आरक्षण के मुदे को हवा देने की काट निकाल लिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आदमी की जाति गरीब और अमीर की है और उनकी सरकार गरीबों के लिए लगातार काम कर रही है। संख्या के आधार पर हक देने की बात हो रही है तो अल्पसंख्य मुसलमानों को कुछ नहीं दिया जाएगा। बीजेपी धर्म के आधार पर भी हिन्दुओं को अपने पक्ष में करने का अभियान चला रही है। इसे जवाब देने के लिए विपक्षी दलों ने यह उपाय खोजा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भीम संसद रथ के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के आदर्श, विचार एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक भी किया जाएगा। इस मौके पर नीतीश सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि हम लोगों ने भी संसद का आयोजन किया है और हमारे नेता नीतीश कुमार ने पिछले 18 सालों में सामाजिक समानता के लिए जो काम किया है उन तमाम बातों को उसमें रखा जाएगा। पंचायती राज व्यवस्था से लेकर हर एक जगह आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से दलित समाज को सबल बनाने का प्रयास किया है, उन बातों को भी संसद रथ के माध्यम से जन-जन तक ले जाया जाएगा। इसके साथ साथ सभी दलित भाइयों को 5 नवंबर के कार्यक्रम में मजबूती के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा।