डेंगू और उसके इलाज में उदासीनता देख विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी पर बोला ह’मला

बिहार में डेंगू के प्रकोप और उसके इलाज के सरकारी इंतजाम पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गहरी नारजगी जताई है। पीएमसीएस के डेंगू वार्ड का दौरा करने के बाद विजय सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री सह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों के इलाज के लिए सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है। अस्पतालों में व्यवस्था ठीक नहीं है पर विभागीय मंत्री को इसे देखने की फूर्सत नहीं है। सीएम नीतीश कुमार भी इसे अनदेखा कर रहे हैं क्योंकि तेजस्वी आरजेडी के मुखिया लालू यादव के बटे हैं।

OMG The thieves did not even spare Leader of Opposition Vijay Sinha entered  the house and took away goods worth one and a half lakhs FIR lodged - OMG!  चोरों ने नेतापीएमसीएच दौरे के बाद विजय सिन्हा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार के खिलाफ नाराजगी और आक्रोश का इजहार किया। नेता प्रतिपक्ष लिखते हैं-
स्वास्थ्य मंत्री है किनके लाल, इसलिए बिहार के अस्पतालों का है बुरा हाल। आज बिहार का सबसे बड़े अस्पताल PMCH जाकर वहां डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लिया। स्वास्थ्य मंत्री की उदासीनता के कारण अस्पताल की पुरी व्यवस्था लचर है।

उन्होंन कहा कि उपमुख्यमंत्री जी आपको देश और विदेश के दौरे से फुर्सत कहां है जो कभी अस्पताल जाकर मरीजों की सुध ले और व्यवस्था का जायजा ले। पूछा, कहां गया आपका मिशन 60? अस्पताल में मरीज भगवान भरोसे है। 3 दिन के बच्चे को जमीन पर सुला कर उसकी मां का इलाज़ तक न करना, मानवता को तार तार करता है। माननीय मुख्यमंत्री जी आपकी अंतरात्मा कब जागेगी बिहार की जनता के लिए?  न सफाई, न दवाई, न पढ़ाई, न कमाई, न सुनवाई, न कार्रवाई….. ये भी बस एक जुमला था आपका उपमुख्यमंत्री जी। अस्पतालों में स्थिति सुधार के लिए उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने 60 दिनों का समय दिया था।

बता दें कि राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या अब तक कुल 8864 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से केवल अक्टूबर में 2129 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में 30, भागलपुर में 16, सारण में 15, नवादा में 10 और वैशाली में नौ मरीज मिले। राज्य के 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 277 मरीजों का उपचार चल रहा है। सबसे अधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 113 मरीज भर्ती हैं। एम्स पटना में 22, आईजीआईएमएस पटना में 24, पीएमसीएच पटना में 28, एनएमसीएच पटना में 23मरीज भर्ती हैं। स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की गई।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading