पटना-गया और मुजफ्फरपुर में 15 साल से ज्यादा पुरानी बसों के परिचालन पर रोक

पटना. बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने 15 साल से ज्यादा पुरानी बसों के परिचालन पर बैन लगाने का फैसला लिया है. परिवहन विभाग ने पटना नगर निगम, दानापुर नगर परिषद्,  फुलवारी शरीफ नगर परिषद् के साथ गया एवं मुजफ्फरपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में परिचालन पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है. मालूम हो कि इससे पहले पटना नगर निगम में डीजल से चलने वाले ऑटो के चलने पर पाबंदी लगाई गई थी.

Rent of AC video coach, journey on smelly torn seat | किराया एसी वीडियो कोच  का, सफर बदबूदार फटी सीट पर | Patrika Newsपरिवहन विभाग के अन्य फैसले जो आपके लिए जानना है जरूरी

बिहार परिवहन विभाग ने 15 साल से पुराने बसों के परिचालन पर रोक के साथ बिना वीएलटीडी लगाए बसों को परमिट देने पर भी  रोक लगा दी है. अब बिना वीएलटीडी लगाए बसों को परमिट नहीं मिलेगी. राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में परमिट आवेदनकर्ताओं को वीएलटीडी सहित अन्य  मानकों को बसों में पूरा करने का निर्देश दिया गया. वीएलटीडी सक्रिय नहीं रहने पर तत्काल परमिट के आवेदन को  स्थगित किया गया है.

15 दिनों के अंदर वीएलटीडी लगाने का दिया गया निर्देश

राज्य परिवहन आयुक्त सह अध्यक्ष, राज्य परिवहन प्राधिकार डॉ आशिमा जैन की अध्यक्षता में राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक हुई. बैठक में अंतर्क्षेत्रीय मार्ग के तहत परमिट के लिए आये आवेदन पर सुनवाई की गई. रुट डायवर्ट कर बस का परिचालन, बिना परमिट अवैध परिचालन, प्रदूषण, इन्श्योरेंस और फिटनेस फेल वाहनों पर जुर्माना लगाया गया, साथ ही बिना वीएलटीडी लगाए/सक्रिय नहीं रहने वाले वाहनों का परमिट तत्काल स्थगित करते हुए 15 दिनों के अंदर वाहन में वीएलटीडी स्थापित करने एवं उसे सक्रिय रहने संबंधित साक्ष्य समर्पित करने का निर्देश दिया गया. बसों पर परमिटधारी का नाम, परमिट संख्या लिखना अनिवार्य होगा.

राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में आए आवेदकों/ आपतिकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि बसों पर परमिटधारी का नाम, पता, परमिट संख्या, परमिट की वैधता, इत्यादि अंकित करना अनिवार्य किया गया है, इसके साथ ही मार्ग संख्या, प्रारंभ एवं गंतव्य स्थल के साथ बस के चालक एवं कंडक्टर का नाम तथा मोबाइल नंबर भी लिखना आवश्यक है. ऐसा नहीं किये जाने पर राज्य परिवहन प्राधिकार द्वारा बस का परमिट निलंबित/रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading