भागलपुर में शिक्षा विभाग लगातार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पहल कर रहा है. नए-नए हथकंडे भी अपनाए जा रहे है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को भी कड़ी हिदायत दी जा रही है. तो वहीं अब बच्चों के लिए भी प्राइवेट संस्थान जैसे नियम लागू किए जा रहे हैं.

दरअसल, इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अब प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 9.15 तक अगर बच्चे नहीं आते हैं तो उन्हें क्लास इन नहीं करने दिया जाएगा. तो वहीं उच्च विद्यालय के बच्चे अगर 9:45 तक विद्यालय नहीं पहुंचते हैं तो एंट्री बंद कर दी जाएगी. इसको लेकर सभी विद्यालयों को दिशा निर्देश दिया गया है.

दो दिन पूर्व इसको लेकर बरारी स्कूल में छात्रों के द्वारा हंगामा किया गया था. जिसके बाद यह निर्देश जारी किया गया. उन्होंने कड़े शब्दों में छात्रों को कहा था कि अगर समय पर विद्यालय नहीं आओगे तो एंट्री नहीं मिलेगी. साथ ही DEO ने बताया कि अगर बच्चों की उपस्थिति 75% नहीं होती है तो उन्हें परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जाएगा. लगातार 15 दिनों तक स्कूल नहीं आने वाले बच्चों की के नाम भी काट दिए जाएंगे.

कड़े नियम के साथ होगा आदेश का पालन
उसके बाद अभिभावक के शपथ पत्र के बाद ही उनका नामांकन हो पाएगा. उसके बाद अगर पुनः वो 15 दिन तक विद्यालय नहीं आते हैं तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. उसका नामांकन फिर नहीं लिया जाएगा. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चे कोचिंग जाने के चक्कर में विद्यालय नहीं आते हैं. हम लोगों ने एक समय निर्धारित किया है और उस समय तक नहीं पहुंचने वाले बच्चों को अब एंट्री नहीं दी जाएगी. इसको पूरे कड़े नियम के साथ पालन कराया जाएगा.