बिहार : शार्क टैंक इंडिया का नाम कौन नहीं जानता है. यह भारत के युवा एंटरप्रेन्योर को आर्थिक मदद प्रदान करता है. इसके जज के रूप में बिहार के किशनगंज के बहादुरगंज रहने वाले इनशॉर्ट्स के सीईओ अज़हर इक़बाल को चुना गया हैं. इसकी सूचना टीवी शो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है. इसमें बताया गया कि शार्क टैंक इंडिया-3 के तीसरे जज के रूप में अजहर इकबाल होंगे. वहीं शार्क टैंक इंडिया-3 सीजन की आने की संभावना जनवरी 2024 में है.
किशनगंज के बहादुरगंज के रहने वाले हैं अजहर
इनशॉर्ट्स के CEO अज़हर इक़बाल बिहार के किशनगंज के बहादुरगंज ब्लॉक के रहने वाले हैं. अजहर ने दसवीं तक की पढ़ाई किशनगंज शहर तेघरिया स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल से किया है. उनके आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चले गए. उसके बाद अजहर ने IIT JEE में 600 के आसपास ऑल इंडिया रैंक (AIR) लाकर IIT Delhi में एडमिशन लिया. वहीं पर इकबाल ने न्यूज़ इन शॉर्ट्स नामक एक फेसबुक पेज की शुरुआत की, जिसे वह लगातार आगे बढ़ा रहे हैं.
क्या है इनशॉर्ट्स ?
इनशॉर्ट्स एक न्यूज कलेक्शन एप है. एक ऐसा ऐप्लिकेशन जिसके माध्यम से आप बिना ज्यादा समय व्यतीत कर देश-दुनिया के खबरों के बारे में जान सकते हैं. इनशॉर्ट्स के द्वारा कम से कम यानी 60 शब्दों में ख़बर पब्लिश होती है. जिसे पढ़ने में लोगों को आसानी होती है. इसके CEO अज़हर इकबाल हैं.
