बिहार : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे दिल्ली के प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में महर्षि विश्वामित्र का किरदार निभाएंगे. 17 अक्टूबर को ऐतिहासिक लाल किले के मैदान में लव कुश कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में केंद्रीय मंत्री चौबे महर्षि विश्वामित्र का अभिनय करेंगे. बता दें कि बिहार का बक्सर महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि है और अश्विनी चौबे यहीं से भाजपा सांसद हैं. ![]()
दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है, कि महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि से हूं और मुझे उनका अभिनय करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. भाजपा सांसद ने कहा कि यह दशहरा, दुर्गापूजा, दीपावली खास है. अयोध्या में दिव्य व भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो रहे हैं, ऐसे में पूरे देश में उत्सव का माहौल है.
यहां यह बता दें कि अश्विनी चौबे जिस बक्सर से सांसद हैं उसका अपना धार्मिक महत्व है. यह महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि मानी जाती है और यह बिहार के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, महर्षि विश्वामित्र भगवान श्रीराम और श्री लक्ष्मण को अयोध्या से यहां लेकर पहुंचे थे. यहीं पर भगवान श्री राम ने ताड़का नाम की राक्षसी का वध किया था.

अश्विनी कुमार चौबे बिहार सरकार में भी मंत्री पद संभाल चुके हैं और दो बार बक्सर संसदीय क्षेत्र से सांसद बनने के बाद केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में लगातार मंत्री हैं. बता दें कि वर्ष 2022 में भी अश्विनी चौबे ने विश्वामित्र बने थे और अपने अभिनय से उन्होंने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. दशहरे के अवसर पर श्री चौबे ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.