मुजफ्फरपुर जिले में धूमधाम से मनाया गया दशहरा का पर्व। मुजफ्फरपुर के मुशहरी मे रावण दहन आयोजन किया गया, जिसमें 60 फीट ऊंची रावण को जलाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए रावण का दहन किया गया।
इसके पूर्व लंका का दहन हुआ इस दौरान हजारों की तादाद में लोगों की उमड़ी। विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल एवं अग्निशमन विभाग के सभी इमरजेंसी व्यवस्थाओं से लैस किया गया था।
मौके पर उपस्थित राजद विधायक अमर पासवान ने कहा यह पल बेहद ही गर्व कस है, हम सभी आज इस महान उत्सव को मना रहे हैं। आज यहां रावण का दहन किया जा रहा है, ताकि सामाजिक जीवन में व्याप्त रावण का भी नाश हो सके।

