बिहार के अधिकांश हिस्से में पछुआ हवा चल रही है. जिसकी वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के अधिकांश हिस्से में सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा राजधानी में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. सुबह और शाम को हल्की ठंड का एहसास होगा. बाकी दिन भर मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि अधिकांश हिस्से में धुंध के अलावा हिमालय के तलहटी क्षेत्रों में सुबह के समय हल्के स्तर का छाए रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
राजधानी पटना में आज 9 से 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. पटना का अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहने की संभावना है. इसके साथ ही सुबह 5:53 बजे सूर्योदय होगा और शाम 5:14 बजे सूर्यास्त होगा. रोज एक मिनट सूर्यास्त के टाइमिंग में कमी देखने को मिल रहा है. यानी रोज एक मिनट पहले सूर्यास्त हो रहा है.
आज अधिकतम तापमान मौसम सामान्य रहने की संभावना है लेकिन 24 अक्टूबर के मुकाबले न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. लेकिन 26 अक्टूबर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट हो सकती है. राज्य के अधिकांश हिस्से में न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है.