बिहार में डेंगू के 250 नए मा’मले, सबसे ज्यादा पटना में 155 म’रीज

पटना: बिहार में डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 2 महीने से पूरा बिहार डेंगू के चपेट में है और राजधानी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. बीते 24 घंटे में पूरे प्रदेश में डेंगू के 250 नए मामले मिले हैं. इसमें पटना में सर्वाधिक 155 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में पटना के अलावा भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, वैशाली जैसे प्रदेश के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं.

रसोई में हैं डेंगू से लड़ाई के कारगर उपाय, आपके घर में जरूर होंगी डाक्टर की  बताई ये चीजें - There are effective ways to fight dengue in the kitchen  Doctor toldलगातार हो रहा मरीजों की संख्या में इजाफा

प्रदेश में डेंगू के कुल ज्ञात मामलों की संख्या 13481 हो चुकी है. इसमें पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 6099 हो गई है. प्रदेश में अक्टूबर महीने में डेंगू के मामले कम होने के बजाय अब तक 6746 मरीज मिले हैं. पटना में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ-साथ गंभीर मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है. पटना के चारों सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 92 मरीजों का इलाज चल रहा है.

यहां चल रहा है डेंगू मरीजों का इलाज

एम्स पटना में 19 मरीज, आईजीआईएमएस में 15 मरीज, पीएमसीएच में 28 मरीज और एनएमसीएच में 30 मरीज एडमिट हैं. इसके अलावा विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में 50 से अधिक डेंगू मरीज एडमिट है. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 262 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 65 मरीज एडमिट है. इसके अलावा पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 47 डेंगू मरीज एडमिट है.

डेंगू में ऐसे रखें अपना ख्याल

वहीं डेंगू के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए पटना के वरिष्ठ डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने बताया है कि ठंड की शुरुआत होने पर ही डेंगू के मामले कम होने के आसार बन रहे हैं. अगले 15 दिनों में डेंगू के मामलों में थोड़ी कमी आएगी लेकिन अभी पटना में डेंगू काफी अधिक फैल चुका है इस वजह से डेंगू का संक्रमण दर अधिक है. लोगों को डेंगू से बचने के लिए जरूरी है कि अपने आसपास पानी का जमाव नहीं होने दे और स्वच्छता का ख्याल रखें.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading