दिन में गर्मी सुबह-शाम सिहरन, दीवाली से पहले बिहार के कई जिलों में हवा बदली

बिहार : बिहार में मौसम बदल रहा है। सर्दी का मौसम धीरे धीरे आ रहा है और गर्मी जा रही है। इस दौरान दिन में धूप निकलने पर पसीना छूटने लगता है वहीं सुबह और शाम को हल्की सर्दी लगती है। मानव स्वास्थ्य के लिए यह स्थिति ठीक नहीं कही जा सकती। सावधानी के साथ बचाव नहीं करने पर हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। इस बीच तापमान में गिरावट के साथ राज्य के कई शहरों में हवा की स्थिति अच्छी नहीं है। पूर्णिया में आज हवा का एक्यूआई 268 के स्तर पर पहुंच गया है जबकि पटना में एक्यूआई 236 पाया गया है।

Air Pollution Se Kaise Bache- वायु प्रदूषण से बचने के टिप्स | HealthShots  Hindiदरअसल बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह में शुरू हो गया है। इसके प्रभाव से  राज्य का मौसम शुष्क हो गया है। मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य में इस तरह की स्थिति आगे भी बनी रह सकती है। मौसम में बदलावे की वजह से इन दिनों दिन एवं शाम के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। दिन में धूप निकल जाती है तो बाहर निकलने पर पसीना निकलने लगता है वहीं शाम के समय हल्की सिहरन का एहसास होता है। खासकर अगर आप बाइक से निकलते हैं तो हल्की ठंड लगती है।

ग्रामीण इलाकों में वातावरण साफ है लेकिन तापमान कम देखा जा रहा है। रात में एक चादर की सर्दी लगती है और सुबह को भी कुछ देर तक ठंड महसूस होता है। शाम को शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाके में सर्दी कुछ ज्यादा लगती है जिससे सिहरन का एहसास होता है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ संजय कुमार का कहना है कि शुक्रवार मोतिहारी राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। वहां पर 34.6 डिग्री सेल्सियस तापमान में रिकॉर्ड किया गया। दूसरी ओर बांका जिले में सबसे कम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राज्य का औसत अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तापमान में गिरावट का क्रम आगे भी जारी रहेगा।

इधर तापमान में गिरावट और धुंध बढ़ने से बिहार में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है। सबसे बुरा हाल पूर्णिया का है जहां एक्यूआई 268 तक पहुंच गया है। पटना और मुजफ्फरपुर में भी एक्यूआई दो सौ से ऊपर है जो मानव स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। बुजुर्ग, बच्चे और सांस की बीमारी वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading