बिहार में शिक्षक भर्ती और नियुक्ति की प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों के बीच श्रेय लेने की होड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विराम लगाने का प्रयास किया है। उन्होंने अपनी सरकार के मंत्रियों को इसके लिए नसीहत दे डाली है। उन्होंने बुधवार को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसा कहा जाना चाहिए कि नियुक्तियां राज्य सरकार ने की हैं। अपना और पार्टी का क्रेडिट लेने में मत रहिए। सभी नियुक्तियां अच्छे से हो रही हैं।


घर-घर बिजली पहुंचाने का काम तेजी से हो
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पावर होल्डिंग के 11वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बातें कहीं। समारोह में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होगी अगर प्रीपेड (बिजली) मीटर का काम तेजी से किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि हर घर तक बिजली पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो।