बिहार लोक सेवा आयोग ने जब से शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की है, तब से अभ्यर्थी किसी न किसी नए मांगों को लेकर हंगामा करते आ रहे हैं। बुधवार को फिर से अभ्यर्थी बीपीएससी ऑफिस के बाहर पहुंच गए और नौकरी देने की मांग लेकर हंगामा करने लगे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि कटऑफ से ज्यादा नंबर आने पर हमलोगों का रिजल्ट नहीं आया। बिहार सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए। अभ्यर्थी अपने हाथ में तख्तियों को लेकर नारेबाजी करने लगे। वह कह रहे हैं कि किडनी ले लो रिजल्ट दे दो…हमारे रिजल्ट पर भी कृपा दृष्टि करो…बीपीएसएसी निकालने के बाद भी बेरोजगार हैं, यह सरकार का चमत्कार है।
