इंडिया गठबंधन का ना ही कोई भूत है, ना वर्तमान, ना ही कोई भविष्य: सम्राट चौधरी

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी विरोधी पार्टी और नेताओं को एक साथ एक मंच पर लाने के लिए हर जतन किए. नीतीश कुमार कोलकाता से कन्याकुमारी तक बीजेपी विरोधी पार्टीयों को शुरू में एक साथ पटना में एक मंच पर लेकर आए. लेकिन, गुरुवार को नीतीश कुमार ने भाकपा के एक कार्यक्रम में मंच से कह दिया किया कि कांग्रेस को इसमें दिलचस्पी नहीं है, जिसके बाद बीजेपी और हमलावर हो गई है. विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर सार्वजनिक रूप से कोसे जाने पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का ना कोई भूत, ना वर्तमान और ना ही कोई भविष्य है.

सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंततः आज यह स्वीकार कर लिया है की नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा जो इंडि गठबंधन बनाया गया था उसका ना तो कोई भूत था ना वर्तमान है और ना ही कोई भविष्य रहने वाला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जहां सिर्फ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर ध्यान दे रही है. वहीं अखिलेश यादव और उमर अब्दुल्ला ने भी इंडिया गठबंधन से कन्नी काटने का स्पष्ट संदेश सुना दिया है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यह स्वीकारोक्ति उनकी इस हताशा को ही दर्शाता है कि कांग्रेस नीतीश कुमार को भाव नहीं दे रही और उनका प्रधानमंत्री बनने का जो मुंगेरीलाल का हसीन सपना रहा है वह सपना चूर-चूर होकर रह गया है. सम्राट चौधरी का आरोप है कि नीतीश कुमार की परेशानी का असली कारण यह है कि जनता अब स्पष्ट रूप से समझ चुकी है कि मौकापरस्तों, भ्रष्टाचारियों, नैतिकताविहिन, परिवारवाद वाली पार्टियों का इंडिया गठबंधन नामक घड़ा अब अपने-अपने स्वार्थों एवं छलपूर्ण राजनीति के कारण फूट चुका है.

ये इंडिया गठबंधन वो काठ की हांडी थी जिसका फूट जाना इसके जन्म के समय से ही तय था क्योंकि इस गठबंधन में ना तो कोई नैतिकता थी ना ही नीति थी और ना ही कोई नेतृत्व था. एक अनार सौ बीमार वाली कहावत को चरितार्थ करता यह गठबंधन वास्तव में अपने परिवार को बचाने एवं अपनी राजनीतिक जमीन को वापस पाने वाले लोगों का जमघट मात्र था. बीजेपी का आरोप है कि नीतीश कुमार को अब समझ आ जाना चाहिए कि नैतिकता को महत्व देने वाला भारतीय जनमानस सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी के हाथों में ही अपना भविष्य सुरक्षित मानता है. चुनाव राजनीति में मोदी जी के मुकाबले इंडि गठबंधन के अंधकारमय भविष्य को देखते हुए नीतीश कुमार का आज का बयान उनकी हताशा एवं निराशा को व्यक्त करता है.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading