मुजफ्फरपुर : “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय में मुजफ्फरपुर द्वारा शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मिठनपुरा मुजफ्फरपुर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतियोगी को बैंक के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही बैंक द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गयी। स्कूल के प्राचार्य शिव पूजन सिंह ने इस तरह के आयोजन के लिए बैंक का धन्यवाद दिया।

इस मौके पर शांति निकेतन स्कूल के सभी शिक्षकगण तथा मंडल कार्यालय से वरीय प्रबंधक सौरव कुमार गुप्ता और प्रबंधक विनीत सिन्हा उपास्थित रहें।

