बिहार : बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाना शुरू कर चुके हैं। उन्हें गांव के स्कूलों से जोड़कर पढ़ाने के तरीके की जानकारी दी जा रही है। पुराने शिक्षक उनको प्रशिक्षण दे रहे हैं। सबसे अधिक कक्षाएं नए शिक्षकों को ही दी जा रही हैं।
)
जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नए शिक्षक 11 नवंबर तक स्कूलों में पढ़ाने का काम करेंगे। दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर 11 नवंबर से स्कूलों में अवकाश होने जाने के बाद सभी नए शिक्षक संबंधित बीआरसी में चले जाएंगे। बीआरसी में ही वे 13 से 18 नवंबर तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। छठ पूजा की समाप्ति के बाद उन्हें धीरे-धीरे वैसे स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा, जहां विषय के शिक्षकों की कमी होगी।

दानापुर प्रखंड में सबसे अधिक 900 शिक्षकों को जोड़ा गया
स्कूल से पटना शहरी क्षेत्र के स्कूलों से नए शिक्षकों को अलग रखा गया है। पटना जिले में जिले के दानापुर प्रखंड में सबसे अधिक 900 नए शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों से जोड़ा गया है। इसके बाद पुनपुन प्रखंड में 370, बिहटा में 253, मसौढ़ी प्रखंड में 244 और मनेर प्रखंड में 143 शिक्षकों को स्कूल से जोड़ा गया है। जिले में कुल 3, 365 शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा 12 सौ नियोजित शिक्षकों को पुराने विद्यालय में ही अध्यापन कार्य के लिए निर्देशित किया गया है।