बिहार आने वालों की भारी भी’ड़, मुंबई से पटना की फ्लाइट में नहीं मिल रहें टिकट

दिवाली-छठ से पहले दूसरे राज्यों से बिहार आने वालों की भारी भीड़ है। ट्रेनें ही नहीं अब फ्लाइट में भी सीटें फुल का बोर्ड लग गया है। शुक्रवार को मुंबई से पटना आने वाली सभी डायरेक्ट फ्लाइट की सभी टिकटें गुरुवार की शाम तक बुक हो चुकी हैं। मुंबई से 10 नवंबर को पटना आने के लिए फ्लाइट में एक भी सीट खाली नहीं है। इस दिवाली हवाई टिकटों की मांग ने किराये में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद बुकिंग का यह हाल कर दिया है।

Air India to run domestic flights from May 19, only for those repatriated under 'Vande Bharat' | Times of India Travel

मुंबई से पटना आने की तैयारी में लगे यात्री राजनारायण ने फोन पर बताया कि हवाई टिकटों की बुकिंग वाले ऐप में 11 नवंबर को टिकट बुक करने का सुझाव दे रहा है। एजेंट भी बता रहे हैं कि 11 या 12 नवंबर को ही सीधी फ्लाइटों में टिकट उपलब्ध है। ट्रेनें पहले से ही छठ में भारी वेटिंग की स्थिति में हैं। 11 नवंबर को सबसे सस्ती टिकट 19 हजार की है जबकि अधिकतम 26 हजार की टिकट उपलब्ध है। सामान्य दिनों में इतने में दो बार मुंबई पटना आना संभव हो जाता है। दिवाली के बाद टिकट की कीमतों में मामूली कमी है लेकिन अगले दो तीन दिनों में किल्लत और बढ़ने वाली है।

दिल्ली-पटना मार्ग पर साढ़े 19 हजार में एक टिकट
दिल्ली से पटना आने के दौरान भी 10 नवंबर को सबसे सस्ती टिकट 19603 रुपये की है। सबसे महंगी टिकट दोपहर ढाई बजे उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट के विमान की है। इसमें किराया 27 हजार 399 पर पहुंच गया है। अन्य फ्लाइटों में साढ़े 21 हजार और साढ़े 22 हजार के आसपास पहुंच गया है। 11 नवंबर को दिल्ली पटना मार्ग पर सबसे सस्ती टिकट 18 हजार 947 रुपये की है। सबसे महंगी फ्लाइट विस्तारा की सुबह साढ़े आठ बजे है जिसमें 24 हजार 487 रुपये में टिकट उपलब्ध है।

बेंगलुरु-पटना हवाई मार्ग पर पौने 19 हजार में एक टिकट
बेंगलुरू से पटना आने को भी डिमांड काफी बढ़ गई है। इस मार्ग पर स्पाइस जेट की फ्लाइट में दस नवंबर को सबसे सस्ती टिकट 18 हजार 826 रुपये की है। दोपहर 2.40 बजे की इंडिगो की फ्लाइट का किराया 22 हजार 345 रुपये है। वहीं बेंगलुरू पटना इंडिगो की सुबह 8.55 बजे की फ्लाइट का किराया 23 हजार 605 रुपये है। नौ नवंबर को इस मार्ग पर अधिकतम 22 हजार में टिकट बुक हुई।

कोलकाता, हैदराबाद और गुवाहाटी मार्ग पर भी बढ़ा किराया
कोलकाता, हैदराबाद, गुवाहाटी और अन्य मार्गों से उड़ान भरने वाले विमानों के किराए में भी दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी है। कोलकाता से पटना आने वाले विमानों का किराया 71 सौ से 75 सौ तक पहुंच गया है। कोलकाता से पटना आने वाली शाम 5.45 बजे की फ्लाइट का किराया साढ़े 11 हजार रहा। अन्य दिनों में भी किराया सात से आठ हजार के बीच है। हालांकि दिवाली के दिन अभी साढ़े दस हजार से लेकर 22 हजार 513 रुपये में टिकट उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading