बिहार : गोवर्धन पूजा समारोह में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है। उन्होंने लालू प्रसाद को चुनौती दी है। कहा कि वह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के राघोपुर में चर्चा कराने को तैयार हैं। इससे पता चल जाएगा कि कौन गौ की हत्या करवाता है और कौन गौ सेवक है। नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि लालू यादव को अपने समाज पर भरोसा नहीं है इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनवाया। राजद में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं।

लालू बोले- राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या तुम्हारी बीवी को बनाते?
बता दें कि पटना के इस्कॉन मंदिर में आयोजित गोवर्धन पूजा समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मंच से पीएम नरेंद्र मोदी, नित्यानंद राय, रामकृपाल यादव परजमकर हमला बोला था। लालू प्रसाद ने यहां तक कह दिया कि यादव एक है यादव दो नहीं है। यादव की शक्ति को खंडित करने का काम भाजपा वाले कर रहे हैं। हाजीपुर में जो केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय है वो पहले हमारे यहां आने के लिए पैरवी कराता था। भाजपा ने इसको मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाया था लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ। नित्यानंद मुख्यमंत्री बनना चाहता था वह सब जगह कहता था कि लालू जी ने राबड़ी को मुख्यमंत्री बना दिया। इस बात पर भड़कते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या तुम्हारी बीवी को मुख्यमंत्री बनाते?

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नित्यानंद राय पहले बस स्टेशन का ठेकेदारी करते थे और रामकृपाल यादव बस स्टैंड में टेंपो चलवाता था, होटल कब्ज़ा करके रहता था। हमलोगों को जब उसके (रामकृपाल यादव) करतूतों के बारे में पता चला तो उसे अलग कर दिया। वहीं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के संबंध में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए अप्रोच करते थे। लालू प्रसाद यादव नेनित्यानंद राय पर हाजीपुर पशु मेला से गाय और बैल ले जाकर दूसरे स्थान पर कटवाने का भी आरोप लगाया। लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि मैं अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (वन एवं पर्यावरण मंत्री) को नित्यानंद राय के खिलाफ चुनाव लड़वा दूं तो उनकी जमानत जप्त हो जाएगी। लालू प्रसाद यादव मंगलवार को गोवर्धन पूजा के मौके पर इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे जहां श्री कृष्ण चेतना समिति की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बातें कही।