‘लोकतंत्र में सभी को छूट है, जिसको जो करना है करे’- बीजेपी के यदुवंशी सम्मेलन पर बोले तेजस्वी यादव

पटनाः बिहार में यादव वोट बैंक को लेकर बीजेपी और आरजेडी में जंग छिड़ गई है. एक दूसरे पर निशाना भी साधा जा रहा है. बीजेपी की ओर से यदुवंशी सम्मेलन के आयोजन के बाद लालू यादव केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर जमकर बरसे थे. यादव वोट बैंक को लेकर मीडिया ने जब तेजस्वी यादव से सवाल पूछे कि यादवों को राजद से तोड़ने की कोशिश की जा रही है. तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि करने दीजिए किसी को थोड़ी रोक है. यह लोकतंत्र है, जिसको जो मर्जी है करे.

Tejashwi Yadav: 'बजरंगबली BJP से नाराज, दक्षिण भारत से किया पत्ता साफ',  तेजस्वी यादव बोले अभी और चुनाव हारेगी भाजपा | karnataka election result  bihar deputy cm tejashwi yadav ...नित्यानंद के चैलेंज पर नहीं बोले लालू

वहीं, कोलकाता जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने लालू यादव से पूछना चाहा कि नित्यानंद राय ने उन्हें चैलेंज दिया है. इस पर तेजस्वी ने उन्हें बोलने से रोक दिया और लालू यादव को लेकर आगे बढ़ गए. तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें कुछ नहीं रखा है, रहने दिजीए. ऐसा लगता है तेजस्वी यादव इस बात को ज्यादा तूल देना नहीं चाहते है. आपको बता दें कि आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लालू यादव के साथ कोलकाता जा रहे थे. इसी दौरान मीडिया ने उन्हें घेर लिया.

नित्यानंद लालू को क्यों दिया चैलेंज ?

दरअसल, बीते मंगलवार को गोवर्धन पूजा के मौके पर बीजेपी द्वारा यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया था. जिसमें 21000 से ज्यादा यादवों के बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की बात कही गई थी. इस पर राजद अध्यक्ष लालू यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा, ‘अगर मेरा तेज प्रताप चुनाव में आपके खिलाफ खड़ा हुआ तो आपकी जमानत जब्त हो जाएगी.’ इसी के जवाब में नित्यानंद राय ने लालू यादव को चैलेंज किया है कि वो अपने परिवार के सदस्यों को उजियारपुर से चुनावी मैदान में उतारें और जीत कर दिखाएं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading