पटना. बिहार में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है. पटना समेत 19 शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में और अधिक तापमान में गिरावट की संभावना है. दिन में भी धुंध छाए रहने की आशंका है. गुरुवार को 11.8 डिग्री सेल्सियस के साथ भागलपुर जिले का बांका शहर सबसे ठंडा रहा. राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से अधिक गिरावट देखने को मिली. लोगों को रात के समय सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. साथ ही गर्म कपड़े भी पहनने पड़ रहे है. इसके अलावा शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी सुबह के समय धुंध देखने को मिल रही है.

सर्दी की दस्तक के साथ ही राज्य की आवोहवा में भी बदलाव देखने को मिला है. राज्ये के 13 शहरों की हवा बेहद खराब बताई गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में पटना समेत 12 शहरों में एयर क्वालिटी की मात्रा 300 के ऊपर दर्ज की गई है. वहीं हवा की गुणवत्ता को ठीक करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही जहां भी निर्माण कार्य हो रहा है. वहां मानकों का पालना करवाने की बात कहीं गई है.
न्यूनतम व अधिकतम तापमान में हुई गिरावट
बिहार के अधिकतर जिलों के न्यूनतम व अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को 11.8 डिग्री सेल्सियस के साथ भागलपुर जिले का बांका शहर सबसे ठंडा रहा. इसके अलावा गया का तापमान भी 12 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं पटना में 14 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 15 डिग्री, दरभंगा में डिग्री और भागलपुर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान की बात करें तो गया और भागलपुर में 28 डिग्री व पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

विमानों पर कुहासे का असर
वहीं अब ठंड आते ही विमानों के परिचालन पर कुहासे का असर शुरु हो गया है. शुक्रवार को दिल्ली और चंडीगढ़ के विमानों को खराब विजिबिलिटी के कारण डायवर्ट किया गया. दोनों ही विमानों को पहले डायवर्ट कर भुवनेश्वर ले जाया गया, जिसके बाद स्थति समान्य होने पर पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग की गई.