बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय के बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी का सुनहरा मौका है. दरअसल युवाओं के पसंदीदा मोबाइल और टेलिकॉम सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारी बेगूसराय नियोजनालय के माध्यम से की जा रही है. इसी कड़ी में बिहार के बेगूसराय में निजी क्षेत्र की कंपनी एलिमेंट्स कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 27 नवंबर को रोजगार कैंप आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में 200 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है. बता दें कि बेगूसराय जिला नियोजनालय के द्वारा प्रत्येक महीने तीन से चार जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके बावजूद बेरोजगार युवा जॉब पाने से वंचित रह जाते हैं. इस बार युवाओं के मनपसंद सेक्टर में जॉब उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है.
बेगूसराय नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि 27 नवंबर को बेगूसराय में जॉब कैंप लगेगा. इसमें 18 से लेकर 25 साल तक के आईटीआई पास बेरोजगार अभ्यर्थियों को लावा मोबाइल कंपनी में बतौर ऑपरेटर 200 सीटों पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इस दौरान आईटीआई शैक्षणिक योग्यता वाले इंटरव्यू आकर दे सकते हैं. चयनित युवाओं को नोएडा में लावा कंपनी के प्लांट में काम करने का मौका मिलेगा. चयन होने पर 10 हजार सैलरी, 1 साल का अप्रेंटिस सर्टिफेकिट सहित अन्य कई सुविधाएं दी जाएंगी.
ऐसे पहुंचे जिला नियोजनालय कार्यालय
बहरहाल, जॉब कैंप में शामिल होने की पूरी जानकारी आप जिला नियोजन कार्यालय पहुंचकर प्राप्त कर सकते हैं. बेगूसराय बस स्टैंड या फिर रेलवे स्टेशन से बेगूसराय जिला नियोजनालय कार्यालय पहुंचने के लिए अभ्यर्थी पन्हास चौक के लिए कोई भी सवारी ले सकते हैं. पन्हास चौक पहुंचने के बाद वीर कुंवर सिंह प्रतिमा के पूर्व दिशा में स्थित आईटीआई कैंपस में जाने के बाद संयुक्त श्रम भवन में जिला नियोजनालय के कार्यालय पहुंचकर अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.