शिक्षकों सावधान! : दो दिनों तक इस जिले में केके पाठक का चलेगा डंडा….

बिहार : शिक्षा विभाग के एक्शन मैन कहे जाने वाले अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार को भागलपुर आएंगे। अपर मुख्य सचिव के दो दिनों तक भागलपुर में रहने की संभावना है। इस दौरान वे 60 विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आने की खबर बाद बुधवार को शिक्षा विभाग में देर रात तक हलचल मची रही। उनके आने का डर शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी से लेकर कर्मी तक और स्कूलों के शिक्षक से लेकर प्रधानाध्यापकों के बीच साफ साफ दिखाई दे रहा था। हर तरफ यही चर्चा थी कि कहां पर क्या गलती पकड़ेंगे, इसे कोई नहीं जानता। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार को दोपहर तक भागलपुर पहुंच जाएंगे। इसके बाद वे जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।

Bihar: KK Pathak के औचक निरीक्षण से अरवल के स्कूलों में मचा हड़कंप, जांच  में गड़बड़ी मिलने पर जमकर लगाई फटकार - KK Pathak inspection Bihar Education  Department Additional Chief ...

जिला शिक्षा विभाग में सुबह से ही हलचल

इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग में सुबह से ही हलचल रही। कार्यालय परिसर स्थित डायट सहित अन्य स्कूलों के साथ ही मैदान में भी चारों तरफ साफ सफाई कराई जा रही थी। मजदूर पौधरोपण को लेकर गड्ढे बना रहे थे। कार्यालय के अंदर सभी कर्मी और अधिकारी पेंडिंग फाइलों का निष्पादन करने में जुटे हुए थे।

शिक्षकों को सुबह 8.30 बजे ही बुला लिया गया स्कूल

यह नजारा सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 12:00 बजे तक शिक्षा विभाग के कार्यालय में देखने को मिला। कार्यालय में कर्मी देर रात तक जमे रहे। सभी पेंडिंग काम निपटाते नजर आए। जिले के कई स्कूलों में प्रधानाध्यापकों ने एक दिन पहले भी सभी शिक्षकों को सूचित किया था कि वह साढ़े आठ बजे तक ही स्कूल पहुंच जाएं। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव गुरुवार को भागलपुर पहुंचेंगे। उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके द्वारा किन स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने यह बताया कि उनको आने को लेकर तैयारियां चल रही है। शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों की छुट्टी रद कर दी गई है। साथ ही साथ सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। – डीईओ, डीपीओ हर चीज की ले रहे थे मिनट टू मिनट रिपोर्ट खिरनी घाट स्थित जिला शिक्षा कार्यालय में बुधवार को डीईओ और डीपीओ हर चीज की रिपोर्ट मिनट टू मिनट लेते दिखे।

kk pathak sought information from districts inspection of schools being  done know reason sxz | बिहार: राज्यभर में स्कूलों का हो रहा निरीक्षण, केके  पाठक ने जिलों से मांगी जानकारी ...

जिला शिक्षा पदाधिकारी बुधवार को समय से पहले पहुंच गए थे कार्यालय

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार बुधवार सुबह 9:00 बजे ही कार्यालय पहुंच चुके थे। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने ई शिक्षा कोष, प्री फैब भवन, आइसीटी लैब, कंपोजिट ग्रांट सहित सभी फाइलों का निरीक्षण किया। इसमें जो खामियां दिखी, उन्हें तत्काल दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया। वही फील्ड में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भी लगातार निरीक्षण करते दिखे। इसके अलावा कंपोजिट ग्रांट राशि के काम को लेकर दिए गए टास्क को पूरा करने के लिए सभी कनीय अभियंता भी फील्ड में निरीक्षण करते देखे गए।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading