बिहार : त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों में रिक्त 1675 सीटों पर उप चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो परिणाम की घोषणा तक लागू रहेगी। विभिन्न श्रेणी के इन पदों के लिए 28 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 30 दिसंबर को सुबह आठ बजे से संबंधित प्रखंड मुख्यालय में मतगणना होगी।

20 दिसंबर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि
उप चुनाव से संबंधित सूचना का प्रकाशन आठ दिसंबर को होगा। नौ से 15 दिसंबर तक नामांकन करा सकेंगे। इसके लिए पूर्वाह्न 11:00 बजे से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित है। 16 से 18 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 दिसंबर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि होगी। उसी दिन प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा और उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश कुमार सिन्हा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दो दिसंबर को ही कर दिया गया है। ईवीएम से वोट पड़ेंगे। पंचायत आम निर्वाचन के लिए निर्धारित सभी दिशा-निर्देश उप चुनाव में प्रभावी होंगे। आयोग की वेबसाइट (sec.bihar.govt.in) पर सभी निर्देश अपलोड हैं।

सीवान में सर्वधिक व शिवहर में सबसे कम रिक्ति
उपरोक्त छह श्रेणियों में सर्वधिक 126 पद सिवान जिला में रिक्त हैं। पटना में 113 और सारण में 90 पद खाली पड़े हुए हैं। शिवहर जिला में सबसे कम सात पद रिक्त हैं। अरवल व किशनगंज में नौ-नौ, जबकि सुपौल जिला में 15 सीटों पर मतदान होना है।