10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

यदि आप पश्चिम चम्पारण जिले के रहने वाले हैं और लंबे अरसे से रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो बहुत जल्द आपकी तलाश खत्म होने वाली है. दरअसल, श्रम संसाधन विभाग द्वारा पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नियोजनालय में 6 दिसंबर को जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन सुबह 11.00 बजे से लेकर शाम के 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना रोजगार हेतु आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं. गौर वाली बात यह है कि इच्छुक अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है.

Job fair in UP : Employment fair will be held in the uttar pradesh 10th  12th pass graduate youth will get jobs - यूपी के जिलों में 20 दिसंबर से  लगेगा रोजगार

10 वीं और 12 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए

जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार जॉब कैम्प और रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई बार बड़ी संख्या में युवाओं, युवतियों एवं ट्रांसजेंडर्स तक को अच्छी सैलरी पर रोजगार मिला है. इसी क्रम में एक बार फिर 06 दिसंबर को बेतिया के मित्रा चौक स्थित जिला नियोजनालय के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. बकौल अधिकारी, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कस्टमर रिलेशनशीप एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्य करने हेतु 10वीं या 12 वीं पास इच्छुक कुल-20 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

10270 से लेकर 15000 रुपए तक मानदेय

बता दें कि कंपनी द्वारा कस्टमर एक्जीक्यूटिव रिलेशनशीप पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 10270 से लेकर 15000 रुपएतक की सैलरी प्रतिमाह प्रदान की जाएगी. समझने वाली बात यह है कि कार्यक्षेत्र अभ्यर्थियों के घर से 50-100 किलोमीटर के दायरे में होगा. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला नियोजनालय में दूरभाष संख्या-06254-295737 पर हेल्प सेन्टर की भी सुविधा रखी गई है. विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प सेन्टर पर संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading