पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. जीतनराम मांझी सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड तक लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर नजर आ रहे हैं. दरअसल नीतीश कुमार द्वारा बिहार विधानसभा में हुए अपमान के विरोध में हम(से.) पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी मंगलवार को अपनी पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंच गए हैं.

इस धरना में हम(से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जीतनराम मांझी धरना के बाद राजघाट जाएंगे. बता दें, बीते महीने नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं और जीतन राम मांझी को लेकर बयान दिया है. मांझी इन्हीं बयानों के विरोध में आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंच गए हैं.

इसके साथ ही देश के कई दलित संगठनों द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ दलित और महिला स्वाभिमान सभा का आयोजन किया गया है. बता दें, जीतनराम मांझी ने देशभर के दलित सांसदों को भी अपने धरने में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है. जीतन राम मांझी ने दिल्ली में जंतर-मंतर के पास नीतीश कुमार के खिलाफ धरने के दौरान जमकर नारे लगाए. इस दौरान हवन भी किया गया.
वहीं जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया के जरिए बिहार में राजनीतिक बदलाव के संकेत भी दिए हैं. दरअसल मांझी ने सोशल साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा है अभी नीतीश कुमार जी अपने सांसद से कहलवा रहें हैं कि मोदी है तो मुमकिन है, मोदी है तो गारंटी है. कुछ दिन के बाद खुद नीतीश कुमार खुद कहेंगें कि मोदी है तो ही नीतीश हैं मोदी हैं तो सब कुछ मुमकिन है. जल्द होगा बड़ा बदलाव, बिहार भी चलेगा मोदी के साथ. मांझी के इस पोस्ट के बाद कई तरह के कयासों का दौर भी शुरू हो गया है.