मुजफ्फरपुर : आज शहर के चक्कर मैदान स्थित प्रभात तारा स्कूल में वार्षिक एथलेटिक मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से स्कूल एंथम की प्रस्तुति दी गई। जिसे सुनकर उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। छात्राओं ने गाने के साथ साथ नृत्य भी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर डीडीसी अशुतोष द्विवेदी ने प्रभात तारा स्कूल का ध्वज फहराकर, मशाल जलाकर एवं बलून गूछों को आसमान में उड़ाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।

जिसके बाद पटना होली क्रॉस नार्थ ईस्ट प्रोविंस की सीनियर टेरेसा पॉल ने डीडीसी अशुतोष द्विवेदी को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस खेल प्रतियोगिता में मार्स डील, मार्च पास, जुम्बा डांस, 100 मीटर रेस, मैच रेस, सोलो साइकिल रेस, स्टेशन रेस, ताइक्वांडो, योगासन एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जहां खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखा, बच्चों के साथ साथ उनके साथ आए अभिभावक भी काफी उत्साहित दिखें। स्कूल के शिक्षक अमित पाठक ने बताया कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है। जो बच्चों को आनंदित करने के साथ साथ उनके मानसिक और फिजिकल फिटनेस को भी बनाये रखता है।

वहीं डीडीसी अशुतोष द्विवेदी ने बताया कि यह स्कूल पिछले कई वर्षों से मुजफ्फरपुर में बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है। आज यहाँ वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी ने एक से बढ़कर एक कलाओं का प्रदर्शन किया।

उन्होंने प्रभात तारा स्कूल के सभी बच्चों को और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ खेल भी बेहद आवश्यक है। इसी लगन से और आत्मविश्वास से बच्चें आगे बढ़ते रहें, जिले और देश का नाम रैशन करें। साथ ही प्रभात तारा स्कूल में कल 6 दिसंबर बुधवार को भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

