भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मच आज, जानें अबतक किसका पलड़ा रहा है भारी

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इस दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सारीज से होगी. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर, दूसरा मैच 12 दिसंबर और तीसरा मैच 14 दिसंबर को खेला जाने वाला है. तो इस सीरीज से पहले हम आपको दोनों टीमों के टी20 के आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.

India vs Australia 3rd T20 Where When How to Watch Live match online TV  laptop भारत बनाम ऑस्ट्र्रेलिया टी20 मैच आज कब कहां देखें लाइव

भारत और साउथ अफ्रीका के टी20 आंकड़े

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2006 से लेकर अब तक कुल 24 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 13 मैचों में अफ्रीकाई टीम को हराया है. इसके साथ ही भारत को 10 मैचों हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों ही टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले साल 2022 में 9 मैच खेले गए, जिसमें से 4 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते तो वहीं भारत को भी 4 मैचों में जीत मिली है. जबकि इन दोनों के बीच एक मैच का नतीजा नहीं निकला.

इन दोनों के बीच हुए आखिरी मुकाबलों की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने दोनों बार बाजी मारी है. भारत को पहले 4 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका ने 49 रनों से हराया और फिर 30 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. अब टीम इंडिया इस हार का बदला लेना चाहेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2023 में ये पहला टी20 मैच खेला जाएगा.

युवा खिलाड़ियों की T20 World Cup में जगह पक्की!

किन-किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
भारत की ओर से इस सीरीज में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा पर नजर रहगी. उनके लिए ये मौका कि वो साउथ अफ्रीका की तेज पिच पर रनों का अंबार लगा सकें. इन सभी को बस अपनी पिछली सीरीज का शानदार फॉर्म आगे बढ़ाना होगा.गेंद से विकेट चटकाने की जिम्मेदारी लेग स्पिन रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार पर होगी. ये सभी गेंदबाज साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपनी गेंद पर नचाते हुए नजर आएंगे.

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह .

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading