नेशनल स्कूल गेम्स के 6 खेलों के लिए बिहार करेगा मेजबानी, छपरा में होगा फुटबॉल का आयोजन

पटना: बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण मिलकर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है. बिहार के खिलाड़ी इन दिनों खेल में अच्छा प्रदर्शन करके राज्य का नाम ऊंचा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार को 6 खेलों के लिए राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की मेजबानी करने का मौका मिला है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण संकरण ने जानकारी दी है कि 25 दिसंबर से राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की शुरुआत हो रही है जो फरवरी तक चलेगी.

62nd State School Games start in Gunturइन 6 खेलों का बिहार में होगा आयोजन

स्कूल नेशनल गेम्स की मेजबानी जो बिहार को मिली है उसमें फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स ,सेपकटकरा, वेटलिफ्टिंग और शतरंज है. इन खेलों के लिए अलग-अलग डेट निश्चित किए गए हैं. खेल डीजी ने बताया कि फुटबॉल की शुरुआत 25 को होगी और ये 29 दिसंबर तक चलेगा. एथलेटिक्स 2 फरवरी से 4 फरवरी तक चलेगा. सेपकटाकरा 3 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगा. क्रिकेट 16 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगा.

छपरा में होगा फुटबॉल का मैच

वहीं वेटलिफ्टिंग 13 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा. 6 से 10 फरवरी तक के का आयोजन किया जाएगा. रविंद्रण ने बताया कि इसमें स्कूली बच्चों का खेल के माध्यम से पहचान मिले इसलिए इसका आयोजन किया जा रहा है. फुटबॉल का आयोजन छपरा और मढ़ौरा में आयोजन होगा और बाकी सभी खेलों का आयोजन राजधानी में होगा.उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की मेजबानी बिहार को मिली है जिसमें देश के कई राज्यों के खिलाड़ी शामिल होंगे.

अच्छा प्रदर्शन पर मिलेगी खास ट्रेनिंग

खेल डीजी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार को एक साथ इतने खेलों की मेजबानी मिली है, ये खुशी की बात है. बिहार में खेल और खिलाड़ियों के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण काम कर रहा है. यहां के खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपनी पहचान बना रहे हैं और अच्छा कर रहे हैं. इसी का परिणाम है कि इन खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्कूल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. इन खेल के माध्यम से बच्चों का चयन भी किया जाएगा. जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनको अलग से ट्रेनिंग दिलाई जाएगी, जिससे कि उनका निखार और बढ़ सके.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading